Jamshedpur (Nagendra)। अल- अमारा पब्लिक स्कूल, आजादनगर जमशेदपुर में समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । इस कैंप को ऑल इंडिया आइडल टीचर एसोसिएशन और एम एस आईटीआई के सहयोग से 25 मई से 1 जून 2025 तक आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना सलीम कासमी ( खातीब व ईमाम , महल रेजिडेंसी ) शामिल हुए। कैंप में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें आर्ट एंड क्राफ्ट , ड्राइंग , क्विज कंपटीशन खो खो और विभिन्न प्रकार के खेलों में स्कूलों के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। ड्राइंग में उम्मे हबीबा , हुमैरा फातिमा , आफिया तस्लीम, क्विज कंपटीशन में मोहम्मद जैन खान, मोहम्मद यूसुफ, आशहज खलील , आयशा मशीर ,आर्ट एंड क्राफ्ट में मोहम्मद रयान, हुमैरा फातिमा , उम्मे हबीबा को परिष्कृत किया गया।
इस प्रोग्राम को सफल संचालन डॉक्टर महफूज आलम (करीम सिटी कॉलेज एवं सेक्रेटरी, आइटा जमशेदपुर ) ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप मौलाना अफरोज सलीमी (नायब काजी, इमारत सरिया) हाजिर हुए। कैंप को सफल बनाने में मोहम्मद खालिद इकबाल (नेशनल सेक्रेटरी , ऑल इंडिया आइडल टीचर एसोसिएशन) , जीशान अफरीदी, मोहम्मद परवेज (डायरेक्टर ,अल-अमारा स्कूल), रिजवान अहमद , डॉ रिजवान अहमद , मारिया अफसर, रजिया शाहीन (लेडी कन्वीनर, आइटा), मेहरुन्निसा रूमी एम एस आईटीआई प्रधानाचार्य , रुखसाना परवीन नूरजहां सबा परवीन और स्कूल के सभी शिक्षकों की अहम भूमिका रही। धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर जावेद अख्तर अंसारी (जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज) ने दिया। स्टूडेंट के बीच में उत्साह जुनून और खेल के प्रति रोहजान देखने के लायक था । मेहमान से पौधारोपण का काम किया गया। Aiita और M S आई टीआई के साथ यह दसवां साल समर कैंप का सफल आयोजन किया गया।
No comments:
Post a Comment