Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. स्वदेशी जागरण मंच साकची में निकाली रैली, A rally was taken out in the Swadeshi Jagran Manch in Sakchi


Jamshedpur (Nagendra) । स्वदेशी जागरण मंच जमशेदपुर महानगर के द्वारा विदेशी छोड़ो, स्वदेशी अपनाओ के विषय को समाज मे लाने हेतु साकची मे एक रैली आयोजित कि जिसमे लगभग 80 समर्थक सम्मिलित हुए। स्वदेशी कार्यकर्ताओं ने बहुराष्ट्रीय कम्पनियां भारत छोड़ो, जब बाजार जायेंगे - सामान स्वदेशी लाएंगे, विदेशी वस्तु धोखा है - बहिष्कार करो मौका है, वालमार्ट बायकाट, अमेज़न बायकाट, फ्लिपकार्ट बायकाट, चीनी कम्पनियां भारत छोड़ो, विदेशी वस्तु छोड़ कर - बोलो बन्दे मातरम, ओप्पो - वीवो बायकाट, अमेरिकी - तुर्की वस्तु छोड़ कर बोलो बन्दे मातरम जैसी उद्घोष को पुरे रैली मे लगाते रहे। रैली के बाद रैली मे सम्मिलित हुए प्रखर स्वदेशी समर्थकों ने जैसे खादी ग्रामोद्योग आयोग के पूर्वी भारत के चेयरमैन मनोज सिंह, मंच के अखिल भारतीय पर्यावरण सह प्रमुख बन्दे शंकर सिंह, जदयू के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, हिन्दू जागरण मंच के जीतू सिंह, मंच के प्रान्त विचार विभाग प्रमुख जटा शंकर पाण्डेय, प्रान्त के प्रचार प्रमुख अमित मिश्रा,विभाग संयोजक राजकुमार शाह, अभय सिंह, अखिल सिंह, पंकज सिंह अपने अपने विचार रखे और धन्यवाद ज्ञापन जिला संयोजक राजपाती जी ने किया।


खादी ग्रामोद्योग आयोग के पूर्वी भारत के चेयरमैन मनोज सिंह जी ने कहा कि भारत को एक समृद्ध और महान राष्ट्र बनाने के लिए रोजगार युक्त वृद्धि दर आवश्यक है। देश की जनता अगर स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेगी तो स्वाभाविक रूप से बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा साथ ही अमेरिका चीन तुर्की सहित विदेशी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के वस्तुओं का परित्याग देश की अर्थव्यवस्था को बल देगी। स्वदेशी जागरण मंच का यह अभियान जनता को जागरुक कर, विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के माध्यम से भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाना है। अमेरिकी टैरिफ, चाईनीज डंपिंग पाकिस्तानी आतंकी घटनाओं आदि के कारण सारे देश में ही विदेशी छोडो, स्वदेशी अपनाओ का अभियान चल पड़ा है।।मंच के अखिल भारतीय पर्यावरण सह प्रमुख बन्दे शंकर सिंह ने कहा कि पुरे विश्व मे अमेरिका व चीन प्रणित विश्व व्यापार युद्ध चल रहा है।ऐसे में अपने भारत को सुरक्षित निकालने व आर्थिक प्रगति के मार्ग पर बढ़ाने का एक ही मार्ग है वह है स्वदेशी। स्वदेशी जागरण मंच जिस विषय पर पहले भी आग्रह रखता रहा है,उसे अब प्रधानमंत्री जी ने भी अपने उद्बोधनों में सार्वजनिक रूप से रखना प्रारंभ किया है। 



कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से स्वदेशी जागरण मंच के प्रान्त के विचार विभाग प्रमुख जटा शंकर पाण्डेय, प्रान्त के प्रचार प्रमुख अमित मिश्रा, प्रान्त के युवा प्रमुख पंकज सिंह,प्रान्त महिला प्रमुख मधुलिका मेहता, सी बी एम डी कि झारखण्ड - बिहार प्रमुख मंजू ठाकुर, के पी चौधरी,अनिल राय, अजय सिंह,राज कुमार शाह, कौशल सिंह, मुकेश ठाकुर, राजा राम, राकेश पाण्डेय, अशोक सिंह, आर के सिंह, कंचन सिंह, जय प्रकाश सिंह, संजीत सिंह, किरणजीत कौर, राजेश बरनवाल, सुमित सिंह, सुनील गुप्ता, हरप्रीत कौर, एम भवानी, प्रवीण सिंह, प्रतिमा सिंह, स्वेता सिंह, ममता सिंह, सावित्री देवी, रश्मि साहू, अजित सिंह, अमित सिंह देव, डी बी दत्ता, देव कुमार, के अलावा भारी संख्या मे स्वदेशी समर्थक उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template