Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur भोगनाडीह मामले को लेकर झामुमो ने जुबली पार्क गेट गोलचक्कर पर भाजपा का पुतला दहन किया JMM burnt the effigy of BJP at Jubilee Park Gate roundabout over Bhognadih case

 


Jamshedpur (Nagendra) । संथाल परगना के भोगनाडीह में जो घटना घटी इसको लेकर पुराना कोर्ट जुबली पार्क गेट गोल चक्कर पर झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के केन्द्र सरकार का पुतला जलाया गया । पुतला दहन करने से पहले सभी  कार्यकर्ता झामुमो जिला कार्यालय से जुलूस के शक्ल में गोल चक्कर तक पहुंचे और पीएम मोदी का पुतला जलाया । वहीं मौके पर उपस्थित झामुमो जिला संयोजक मंडली के प्रमुख बाघराई मांडी ने कहा कि भोगना डीह में यह जो घटना हुई है वह निश्चित रूप से शर्मनाक, निंदनीय और काफ़ी गंभीर है। विपक्षी दलों खासकर भाजपा की जो भूमिका इस घटनाक्रम में रही है वह चिंता का विषय है। एक पवित्र और ऐतिहासिक स्थल पर इस प्रकार की घटना कराकर भाजपा ने संथाल परगना सहित समूचे झारखण्ड के आदिवासियों और मूलवासियों को शर्मसार करने का कुत्सित प्रयास किया है।


भारतीय जनता पार्टी को समझना चाहिए कि सिदो-कान्हू,चांद-भैरव और फूलो-झानो किसी पार्टी विशेष के नहीं बल्कि झारखण्ड के हीरो के रूप में याद किए जाते हैं। ऐसे महान सेनानियों के पावन कार्यक्रम को राजनीतिक रंग देने का प्रयास किसी भी एंगल से स्वीकार्य नहीं है। और तो और जिस तरह से कार्यक्रम स्थल पर भाजपा के हथियारबंद लोग पहुंचे थे, वह संथाल परगना के साथ ही पूरे झारखंड को हिंसा और दंगे की आग में झोंकने की बड़ी साज़िश थी जिसे पुलिस ने विफल कर दिया। श्री बाघ राई ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर कुछ गिरफ्तारियां ज़रूर हुई हैं लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, इसमें भाजपा के कई नामचीन और स्थापित नेताओं के नाम सामने आएंगे। कुल मिलाकर भाजपा राज्य में अपना जनाधार खोने और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी गिरती हुई साख के चलते पूरी तरह से बौखला गई है । इसीलिए अब स्वच्छ राजनीति छोड़ कर आपराधिक तरीकों से राजनीति शुरू कर दी है। राज्य की जनता भाजपा के इस काले चेहरे को अच्छी तरह से पहचान चुकी है और राज्य सरकार भी ऐसे नापाक इरादों को कुचलने में सक्षम है। 



हम इस शर्मनाक घटना के लिए जिम्मेदार भाजपा का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित कर विरोध जता रहे हैं। साथ ही राज्य सरकार से भोगनाडीह की घटना के उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हैं। पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमोद लाल, शेख बदरूद्दीन, सुनील महतो, साग़ेन पूर्ति, पिंटू दत्ता , दल गोबिंद लोहरा, सुभाष मित्तल, विद्या सागर दास , अरुण प्रसाद, फैयाज खान , जावेर खान, प्रीतम हेम्ब्रम, उज्ज्वल दास , कन्हैया रजक , राजेश सोरेन, धीरेन मार्डी, जगदीश पोद्दार , बीएन दास , अर्जुन मुर्मू, चंद्रवती महतो, कमल जीत कौर , बाली मांडी, सविता सिंह , फ़टीक चंद्र , प्रभात समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template