Upgrade Jharkhand News. भले ही सरकार योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का दावा कर रही है। लेकिन सच्चाई इससे उल्टा है। गरीबों का निवाला आज भी कई पीडीएस डीलर डकार जा रहा है जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। मामला पोटका प्रखण्ड अंतर्गत मानपुर गांव का है, जहां के ग्रामीणों ने तीन महीने से राशन नहीं मिलने पर गांव में ही प्रदर्शन किया व राशन डीलर मकर महाली को बदलने की मांग की। इस बाबत ग्रामीण मुखेन मार्डी, राम खंडवाल, रवि रजक, अर्जुन सिंह, हरे कृष्णा सोरेन,बलिया हांसदा, सीता मुर्मू, रायमत हांसदा, राधिका खड़वाल, सुकांति मुखी, विनोता पात्रो आदि ने बताया कि बीते जनवरी, अप्रैल और अगस्त माग का राशन उन्हें अबतक नहीं मिला है। डीलर द्वारा सिर्फ जून माह का राशन ही उन्हें मिला।
ऐसे में वे अपने परिवार का गुजारा किस प्रकार करेंगे। उन्होंने बताया कि झारखंड की हेमंत सरकार धोती व साड़ी भेजती तो है, लेकिन मानपुर पहुंचने पर उसे चूहे खा जाते है। इस तरह की शिकायत क्षेत्र के करीब 300 से अधिक राशन कार्डधारियों ने करते हुए डीलर मकर महाली (महालीसाई) पर आरोप लगाते हुए बदलने की मांग प्रशासन से की है।उन्होंने प्रशासन से डीलर मकर महाली पर कारवाई करने या राशन हर महीने व समय में देने की मांग भी उठाई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मानपुर का राशन डीलर मकर महाली दो तीन महीना के अंतर में राशन देता है। बाद में राशन चूहा खा जाने या खत्म हो जाने की बात कर राशन डकार जाता है या नेटवर्किंग का बहना बताकर राशन नहीं देता।
No comments:
Post a Comment