Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur प्रख्यात भजन गायक मनोज तिवारी हर हर महादेव संघ के रजत जयंती वर्षगांठ पर 4 अगस्त , अंतिम सोमवारी को शहरवासियों को भक्ति रस से सराबोर करेंगे Famous Bhajan singer Manoj Tiwari will immerse the citizens of the city in the essence of devotion on the last Monday, 4th August on the silver jubilee anniversary of Har Har Mahadev Sangh.

 


Jamshedpur (Nagendra) । बहु प्रतिक्षित हर हर महादेव संघ भजन संध्या का पावन अवसर एक बार फिर आ गया है।  यह भजन संध्या का 25 वां साल है। इस वर्ष रजत जयंती के रूप में इसे और भव्य तरीके से मनाने की तैयारी की जा रही है। लगातार 25 वर्ष तक किसी आयोजन की निरंतरता अपने आप इसके महत्व को बताने के लिए काफ़ी है जो सभी श्रद्धालुओं और संघ के स्वयंसेवकों के सहयोग से संभव होता है। इस अवसर पर तमाम श्रद्धालुओं, जिला प्रशासन, पुलिस सहित तमाम सेवाव्रतियों को हम बधाई देते हैं। सावन महीने के अंतिम सोमवार को परंपरागत ढंग से य़ह भजन संध्या हर हर महादेव सेवा संघ 04 अगस्त 2025 की संध्या 6:,30 बजे से साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित कर रहा है जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक मनोज तिवारी जी का आगमन हो रहा है। उनके साथ उनकी पूरी गायन और वाद्य मंडली रहेगी।


पूरा कार्यक्रम पूर्व की भांति ही भव्य ढंग से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए पूरे साकची गुरुद्वारा मैदान में पक्का पंडाल बनाया गया है जिसमें हजारों श्रद्धालुओं को बैठने के लिए कुर्सियां रहेंगी। भव्य और वृहद स्टेज के साथ प्रवेश द्वार पर पूर्व की तरह परम्परागत ढंग से बाबा बर्फानी की आकृति लिए विशालकाय बर्फ शिवलिंग का आसन होगा , जहां सर्वप्रथम पूजन के उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत होगी और कार्यक्रम का समापन विधिवत आरती के साथ होगा। श्रद्धालुओं के लिए भोग प्रसाद, पेय जल  उपलब्ध होगा। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश निःशुल्क होता है। इसके लिए श्रद्धालुओं को संघ द्वारा गेटपास वितरित किया जाता है और उसी पास के आधार पर प्रवेश नियंत्रित किया जाता है। श्रद्धालुओं से अपील है कि वे समय पर स्थान ग्रहण कर लें । दर्शक दीर्घा में अगली कुछ पंक्तियां आरक्षित रहती हैं।



श्रद्धालुओं से निवेदन है कि कार्यक्रम में व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपना पूर्ववत सहयोग  प्रदान करें और पूरे आयोजन का उमंग और उल्लास के साथ आनंद लें तथा भोले बाबा की कृपा प्राप्त करें। कालीमाटी रोड पर पंडाल के अलावे विद्युत साज-सज्जा, यातायात परिचालन ,अग्निशमन की विधिवत व्यवस्था रहेगी। श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए स्वयं सेवकों की टीम मुस्तैद रहेगी। एहतियाती  बंदोबस्त के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। संघ के सदस्य इसके लिए उपायुक्त, वरीय आरक्षी अधीक्षक, आरक्षी अधीक्षक ( नगर ) , अनुमंडल पदाधिकारी ट्रैफिक डी एस पी, अग्निशमन सहित सभी जिम्मेवार प्रशासनिक इकाइयों से सहयोग ले रहे हैं. हर हर महादेव सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में पूरे कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 



इस अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं के लिए भव्य पक्का पंडाल बनाया जा रहा है। पूरे काली माटी रोड में भव्य विद्युत सज्जा की जाएगी। उन्होंने बताया कि आयोजन की तैयारी जोरों पर है। श्रद्धालुओं के लिए भोग प्रसाद,पेय जल,चाय आदि की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि आयोजन की तैयारी को लेकर संघ के सदस्यों की लगातार बैठक हो रही है और अलग-अलग तैयारी और समीक्षा भी की जा रही है। यातायात व्यवस्था,मंच,भोग प्रसाद से लेकर अन्य सारी व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग समितियां बनाई गई है। संघ के सभी सदस्य इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए पूरे उत्साह के साथ लगे हुए हैं। .उन्होंने बताया कि यह 7वा अवसर है जब प्रख्यात भजन गायक मनोज तिवारी हमारे कार्यक्रम में भजन प्रस्तुत करने आ रहे हैं। इसके पहले लखबीर सिंह लक्खा,कैलाश खेर,अनूप जलोटा, पद्मश्री मालिनी अवस्थी, भरत शर्मा व्यास, कल्पना पटवारी,पवन सिंह, देवी, , कन्हैया मित्तल जैसे विख्यात भजन गायक हर हर महादेव सेवा संघ के कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं।


संघ रत्न सम्मान -उन्होंने कहा कि संघ द्वारा समाज में अलग-अलग क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वालों को संघ रत्न और संघ सेवा पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है। इस बार धनबाद के पूर्व सांसद एवं  पूर्व मंत्री, झारखंड सरकार पशुपतिनाथ सिंह को संघ  सेवा रत्न के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।


संघ सेवा सम्मान- सेवा के क्षेत्र में समाज में बहुमूल्य योगदान करने वालों की श्रेणी में प्रख्यात चिकित्सक  डॉ मानस कविराज। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सौरव तिवारी तथा करीब 40 वर्षों का पत्रकारिता का अनुभव रखने वाले चमकता आईना के संपादक जयप्रकाश राय एवं केरला पब्लिक स्कूल के  डॉ श्रीकांत नायर को संघ सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.



 श्री काले ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश हर बार की तरह इस बार भी निःशुल्क रहेगा, मगर उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्ड वितरित किए जा रहे हैं. संध्या 6:00 बजे हर साल की तरह इस बार भी स्थानीय कलाकार कृष्णमूर्ति एवं उनकी टीम भजन की शुरुआत करेगी. इसके बाद थोड़ी देर का सम्मान समारोह होगा और फिर मुख्य कलाकार मनोज तिवारी मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह समय पर कृपया अपना स्थान अवश्य ग्रहण कर ले. पूर्व के वर्षों में चिकित्सा क्षेत्र ,समाज सेवा, उद्यमिता, लोक गीत गायन, शिक्षा ,विकास, पत्रकारिता, रक्तदान ,खेलकूद ,बाल विवाह विरोध, जंगल रक्षा,पत्रकारिता, नारी शक्ति आदि के क्षेत्रों में योगदान के लिए डॉक्टर सिद्धू, डॉक्टर बी पी सिंह, डॉ नागेंद्र सिंह, स्व विधायक दीनानाथ पांडे , डॉ तमोजीत , डॉ आसिफ, डॉ एस के मिश्रा,डॉ जकारिया, डॉ एस एस रजी, प्रेमलता अग्रवाल, डॉ स्वर्ण सिंह, डॉ अली, गोबिंद दोदराजका, डॉक्टर चंद्रशेखर झा ,आर के अग्रवाल ,हरि बल्लभ सिंह आरसी, स्व राधेश्याम अग्रवाल ,स्व रतन जोशी, चामी  मुर्मू, यमुना टुडू, लखबीर सिंह लक्खा, भरत शर्मा व्यास ,अरुणा मिश्रा ,छूटनी महतो, आर डी नंदा, अधिवक्ता पी एन गोप, अधिवक्ता मनोरंजन दास, अधिवक्ता निमाई पंडा,  संगीतज्ञ श्री तराना, गणेश राव, सरदार शैलेन्द्र सिंह आदि को संघ रत्न सेवा अवार्ड दिया गया है। हर हर महादेव सेवा संघ अपने सेवा एवं संस्कृतिक संरक्षण के कार्यों के लिए विश्व कल्याण ,सामाजिक सौहार्द्र और मानवता के कार्यो और उद्देश्यों को लेकर प्रतिबद्ध है.



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template