Upgrade Jharkhand News. राजद के वरिष्ठ नेता दिवंगत राधे प्रसाद यादव का श्राद्धकर्म 13 सितंबर को L4-81, क्रॉस रोड नंबर- 2, एग्रीको स्थित राजद कार्यालय के निकट मैदान में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में 5000 लोग जुड़ेंगे, इसकी तैयारी शुरू हो गई है। परिवारजनों एवं राधे यादव फाउंडेशन के सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि श्राद्धकर्म में झारखंड सरकार के उद्योग श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव शामिल होंगे। राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि राजद के वरिष्ठ नेता राधे प्रसाद यादव का बीते एक सितंबर को निधन हो गया था।
13 सितंबर को श्राद्धकर्म एवं कुटुंबभोज संध्या 6:00 बजे से आयोजित किया गया है। इस हेतु शोक संदेश पत्र प्रेषित किया जा रहा है। पुत्र सुनील कुमार यादव कर्मकांड की प्रक्रिया को संपन्न करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि दिवंगत राधे यादव कोल्हान के सर्वमान्य नेता थे। इसलिए राजद सहित सभी राजनीतिक दलों सभी सामाजिक संगठनों सभी मजदूर संगठनों के प्रमुख लोगों को श्राद्धकर्म/ कुटुंबभोज हेतु शोक संदेश पत्र प्रेषित किया जा रहा है। टेंट हाउस, लाइट, कैटरर, ट्रैफिक कंट्रोल हेतु सिक्योरिटी गार्ड से वार्ता कर निर्देशित किया जा चुका है। कार्यक्रम में कई मंत्रियों, सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के आने की संभावना है। कार्यक्रम की तैयारी में हीरा प्रसाद यादव, श्रीनिवास यादव, शंभू यादव, पप्पू ,संजय, अंश, दशरथ सिंह, हरेंद्र यादव, विजय यादव, प्रेम यादव, राजकुमार यादव इत्यादि लगे हुए हैं।
No comments:
Post a Comment