Jamshedpur (Nagendra) पटमदा थाना क्षेत्र के जलडहर पेट्रोल पंप के पास सोमवार सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे। करीब 8 घंटे तक सड़क जाम रहने से क्षेत्र में वाहनों का परिचालन ठप रहा और आमजन समेत प्रशासन के लिए स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी रही। ढाई बजे पटमदा थाना में त्रिपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें पीड़ित परिवार की ओर से मुखिया कानूराम बेसरा, जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष बृंदावन दास, समाजसेवी विश्वनाथ महतो शामिल हुए। प्रशासन की ओर से पटमदा बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग, डीएसपी वचनदेव कुजूर, पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत, कमलपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार एवं बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार मौजूद रहे। गाड़ी मालिक टिंकू बेसरा भी वार्ता का हिस्सा बने।
वार्ता में 3.5 लाख रुपये नकद मुआवजे पर सहमति बनी। मृतक के भाई हेमसागर टुडू को तत्काल 1.5 लाख रुपये दिए गए, जबकि शेष 2 लाख रुपये श्राद्धकर्म से पूर्व 10 दिनों के भीतर देने का आश्वासन दिया गया। समझौते के बाद शाम 4 बजे शव को उठाया गया और सड़क जाम समाप्त हुआ।जाम खुलने से स्थानीय लोगों और प्रशासन ने राहत की सांस ली। इस दौरान झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के पूर्व प्रत्याशी विनोद स्वांसी भी ग्रामीणों के समर्थन में पहुंचे। ग्रामीणों की एकजुटता और प्रशासनिक प्रयासों से अंततः विवाद का समाधान हो सका।



























No comments:
Post a Comment