Jamshedpur (Nagendra) जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम के ज़िला प्रवक्ता आकाश शाह ने दुर्गा पूजा पर्व के दौरान शहरभर में की जा रही सख्त हेलमेट चेकिंग पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा हिंदुओं का महान पर्व है, जिसमें लाखों श्रद्धालु पूजन सामग्री की खरीदारी, मंदिरों में दर्शन और अन्य आवश्यक कार्यों हेतु सड़कों पर निकलते हैं। ऐसे समय में ट्रैफिक पुलिस द्वारा अनावश्यक रूप से वाहन चालकों को रोककर परेशान करना निंदनीय और अनुचित है। आकाश शाह ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन हर समय आवश्यक है, लेकिन धार्मिक पर्वों के दौरान इस प्रकार की कठोर चेकिंग जनता को असुविधा और परेशानी में डालती है।
कई स्थानों पर तो हेलमेट पहनकर चलने वाले वाहन चालकों को भी रोक जाने और उनसे दुर्व्यवहार किए जाने की सूचना मिली है, जो कि न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने जिला प्रशासन और ट्रैफिक विभाग से मांग की है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर हेलमेट चेकिंग अभियान को पूर्ण रूप से बंद किया जाए, ताकि श्रद्धालु बिना किसी अवरोध और तनाव के इस पर्व को शांति और श्रद्धा के साथ मना सकें।
No comments:
Post a Comment