Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur सुन्दरनगर में माँ विंध्यवासिनी सेवा समिति का पूजा पंडाल का हुआ विधिवत भूमि पूजन,इस बार भव्य पूजा की तैयारी In Sundarnagar, formal Bhoomi Pujan of the Puja Pandal of Maa Vindhyavasini Seva Samiti was done, this time preparations are being made for a grand Puja

 


  • सुन्दरनगर में माँ विंध्यवासिनी सेवा समिति का पूजा पंडाल का हुआ विधिवत भूमि पूजन

Upgrade Jharkhand News. माँ विंध्यवासिनी सेवा समिति सुन्दरनगर के दुर्गा पूजा कमिटी का भूमि पूजन सुन्दरनगर के पुरोहित कृपा शंकर शुक्ल एवं पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद की अध्यक्षा बारी मुर्मू,केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति जमशेदपुर के महासचिव आशुतोष सिंह,जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा,पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह,समाजसेवी शंकर रेड्डी के साथ पुरिहासा पंचायत की मुखिया पोमा बास्के सामूहिक के द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ संपन्न हुई भूमिपूजन में कमिटी के मुख्य संरक्षक सह पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद की अध्यक्ष बारी मुर्मू ने बताया कि इस बार का पूजा पंडाल इंडिया गेट का रूप दिया जा रहा हैं जो भव्य एवं अलग रूप में होगा।


पंडाल पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरा से युक्त होगा और पंडाल में विशेष रूप से कमिटी के सदस्यगण महिलाओं के सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी अपने कंधे पर लेकर पूजा का आयोजन को सफल कराते हैं। वही केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के महासचिव आशुतोष सिंह ने कहा कि पंडाल की सार्थकता यह है की इस पंडाल में अत्याधिक महिलायें पूजा में शामिल होती है पंडाल निर्माण में आज से ही कारीगर लग गए है जो दूसरे जिले से आयें है और दिन रात मेहनत करके पंडाल को सम्पूर्ण करने का कार्य करेंगे,पूजा पंडाल में 10 दिनों तक चलने वाली मां भगवती के पूजन और पंडाल अलौकिक होता है।



वही पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि इस बार श्रद्धालुओं के लिए खास आकर्षण की तैयारी की है। सुन्दरनगर जय माँ शक्ति कल्याण मंडप परिसर में बन रहा पंडाल पूरी तरह से आकर्षण का केन्द्र बनाया जा रहा है। लाखों रुपए की लागत से तैयार हो रहा यह पंडाल न केवल भक्ति का केंद्र होगा,बल्कि देश भक्ति, कला और रचनात्मकता का भी अद्भुत उदाहरण पेश करेगा। वही महासचिव पप्पु कुमार वर्मा "अनमोल", ने कहा कि इस बार महालया से महानवमी तक प्रत्येक दिन संध्या 7:00 बजे महाआरती का आयोजन किया गया हैं एवं महासप्तमी,महाअष्टमी एवं महानवमी को दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक विशाल महाप्रसाद,एवं महासप्तमी,महाअष्टमी एवं महानवमी को 'प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा तीन दिवसीय चैतन्य झांकी का भी भव्य आयोजन 'किया गया हैं।



मौके पर कमिटी के संरक्षक संतन ओझा "बब्लु", कन्हैया पाण्डेय,राजनारायण सिंह,दूधनाथ सिंह अध्यक्ष विकास सिंह,महासचिव पप्पु कुमार वर्मा "अनमोल",कोषाध्यक्ष जयकांत सिंह,जय कृष्ण मिश्रा,कमलेश सिंह,सैलेन्द्र सिंह,संजय कुमार,राम विनय सिंह,राम जी शर्मा,तेज़ नारायण राय,पप्पु पोद्दार, अरविन्द सरायवाला,घनश्याम सिंह,रामाकृष्ण मिश्रा,भवेश प्रसाद,कंचन ओझा,अनूप वर्मा,भारती देवी,तारा सिंगारी,गीता सिंगारी,उषा शर्मा,निशा देवी,नीला देवी,उज्जवल पाठक,कृष्णा कुमार,समेत अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template