Jamshedpur (Nagendra) सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का चुनाव 13 सितंबर को होना है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी, जहां टीम केडिया और टीम कावटिया ने नॉमिनेशन फाइल किया। नॉमिनेशन से पूर्व दोनों टीमों ने बिष्टुपुर स्थित राम मंदिर में पूजा-अर्चना की और उसके बाद चैंबर भवन पहुंचकर चुनाव पदाधिकारी के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया। चैंबर चुनाव में 11 पदाधिकारी और 30 एग्जीक्यूटिव मेंबर का चुनाव होना है। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मानव केडिया ने कहा कि पिछले 4 वर्षों में किए गए कार्यों के आधार पर वह फिर से मैदान में हैं और व्यापारी वर्ग की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहेंगे। वहीं अभिषेक अग्रवाल उर्फ गोल्डी ने कहा कि व्यापारी वर्ग की समस्याओं के समाधान के लिए वह हर समय उपलब्ध रहेंगे और पूरी तत्परता से निदान करने का प्रयास करेंगे।
चुनाव पदाधिकारी पी. आर. झुनझुनवाला ने बताया कि नामांकन का अंतिम दिन था और कुल 61 लोगों ने अपना परिचय दाखिल किया। 2 सितंबर को स्क्रूटनी होगी तथा 4 सितंबर को अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। शाम 7 बजे तक अध्यक्ष पद के लिए केवल एक उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि टीम केडिया और टीम कावटिया निर्विरोध चुने जा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment