Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का स्वागत समारोह संपन्न Welcome ceremony of Tata Motors Workers Union concluded

 


Jamshedpur (Nagendra) टाटा मोटर्स के फाइनल डिवीजन एवं व्हीकल फैक्ट्री प्लांट वन  में अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह का जोरदार अभिनंदन किया गया। दोनों डिवीजनों में आयोजित स्वागत समारोह में यूनियन के तमाम पदाधिकारियों, कमेटी मेंबर्स , आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्यों , दोनों डिवीजनों के हेड , आई आर के पदाधिकारी समेत काफी संख्या में मजदूर शामिल थे। यहां मजदूरों द्वारा अध्यक्ष - महामंत्री समेत तमाम आगंतुक अतिथियों का फूलों का माला , अंगवस्त्र व  स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।


 फाइनल में आयोजित कार्यक्रम में वरीय प्रबंधक सानू कुमार, ईआर के पदाधिकारी सुजीत झा , प्रतीक कुमार उपस्थित थे। यहां महामंत्री आरके सिंह ने अपने संबोधन में बोनस , स्थाईकरण , सोशल सिक्योरिटी की विशेषता, पूर्व के यूनियनों की गतिविधियों पर चर्चा किये। उन्होंने कंपनी में हो रहे बर्बादी को रोकने पर बल दिया। उन्होंने मजदूरों को दक्ष बनाने के स्कीम के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र कुमार ने किया जबकि धन्यवाद एच एस सैनी ने किया। 



उधर व्हीकल फैक्ट्री प्लांट वन में आयोजित स्वागत समारोह में अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डिवीजन हेड मनीष वर्मा, जीएम जे. दास समेत अन्य मौजूद थे। स्वागत भाषण प्रकाश विश्वकर्मा ने दिया। संचालन लखनपाल सिंह व अली राजा संयुक्त रूप से किये।‌ जबकि धन्यवाद ज्ञापन रियाज अहमद ने किया ।  प्लांट वन में आयोजित स्वागत समारोह में अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने मजदूरों से आगामी वेतन समझौते के लिए सुझाव आमंत्रित किये तथा सम्मानित करने के लिए मजदूरों के प्रति आभार प्रकट किये। 


मजदूरों के चेहरे पर मुस्कान लाना यूनियन की प्राथमिकता: आरके सिंह -महामंत्री आरके सिंह प्लांट वन में सबसे अधिक 47 मिनट भाषण दिये। उन्होंने कहा कि मजदूरों के चेहरे पर मुस्कान लाना यूनियन की प्राथमिकता है। आप सबों के तमाम जरूरतों का ख्याल रखना यूनियन की जिम्मेदारी है। उन्होंने बोनस से लेकर सेफ्टी, क्वालिटी, प्रोडक्टिविटी पर विस्तार से अपनी बातों को रखा। उन्होंने क्वालिटी से किसी कीमत पर समझौता नहीं करने का अनुरोध किया। सेफ्टी का जिक्र करते हुए पूर्व में घटित घटनाओं पर पूर्ण विराम लगाने के लिए हर हाल में सुरक्षा के प्रति सजग रहने का सुझाव दिये। 



आगे उन्होंने मजदूरों के बच्चों का अच्छे स्कूलों में एडमिशन के लिए चिंता नहीं करने की बात कही। तथा प्रबंधन के लोगों से संपर्क करने का सुझाव दिया।  उन्होंने ग्रुप इंश्योरेंस, सोशल सिक्योरिटी , लिव बैंक जैसे योजनाओं एवं उसके उपलब्धियों को सर्वश्रेष्ठ करार दिया। आगे उन्होंने कहा कि विगत दिनों इंटक के महाअधिवेषण में आएं विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधियों ने टाटा मोटर्स में बहाल ग्रुप इंश्योरेंस, सोशल सिक्योरिटी एवं लिव बैंक के बारे में मुझसे जानना चाहा कि इसे आप सबों ने अपने यहां  कैसे लागू किया है !  बताएं। हम आने वाले दिनों में मजदूर हित में और बेहतर कैसे कर सकते हैं इस पर पूरा ध्यान हमारा केंद्रित है। वेतन समझौता बेहतर कैसे हो इस पर भी यूनियन खांका तैयार करने में जुटी है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template