Guwa (Sandeep Gupta) रविवार देर शाम झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन की एक विशेष बैठक रेलवे मार्केट स्थित यूनियन कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने की। बैठक में गुवा सेल में कार्यरत स्थायी एवं ठेका मजदूरों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। रामा पांडे ने कहा कि गुवा सेल में कार्यरत मजदूरों की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। मजदूरों को समय पर वेतन न मिलना, आवास की समस्या, चिकित्सा सुविधा की कमी और कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी जैसी कई समस्याएं लंबे समय से बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं का समाधान तभी संभव है जब मजदूर वर्ग संगठित होकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित करे।
केंद्रीय अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि यूनियन मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि यदि सेल प्रबंधन मजदूरों की मांगों को अनसुना करता है, तो यूनियन चरणबद्ध आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने भी एकजुटता का संकल्प लिया और मजदूरों के हक की लड़ाई को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।
बैठक में यूनियन के महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़, सिकंदर पान,उपाध्यक्ष चंद्रिका खण्डाईत, किशोर सिंह, मोहम्मद इम्तियाज सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे। सभी ने संगठन को मजबूत बनाने और मजदूरों की आवाज़ को बुलंद करने का आह्वान किया।
No comments:
Post a Comment