Guwa (Sandeep Gupta) गुवा क्षेत्र में बुधवार को महिलाओं ने मां काली की प्रतिमा के समक्ष पारंपरिक सिंदूर दान का आयोजन कर पूरे वातावरण को भक्ति और आनंद से भर दिया। सुबह से ही महिलाएं पारंपरिक परिधान में सजधजकर पूजा स्थल पर पहुंचीं। मां काली की आरती और पूजा के बाद महिलाओं ने देवी को सिंदूर अर्पित किया और एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर सौहार्द, एकता और सुख-समृद्धि की कामना की। सिंदूर दान कार्यक्रम के दौरान महिलाएं ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूम उठीं और “जय मां काली” के जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
कार्यक्रम के बाद भक्तों ने मां काली की प्रतिमा को विदाई देने से पहले भक्ति गीत गाकर श्रद्धा प्रकट की। विदाई के क्षण में कई महिलाओं की आंखें नम हो गईं। इसके पश्चात शोभायात्रा के रूप में प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। विसर्जन के समय भक्तों ने मां से आशीर्वाद मांगा कि वे पुनः अगले वर्ष अपने आशीष के साथ लौटें। पूरे आयोजन में शांति और सौहार्द का विशेष माहौल देखने को मिला। पुलिस प्रशासन और स्थानीय समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment