Jamshedpur (Nagendra) साउथ पॉइंट स्कूल में नए सत्र 2026-27 के नामांकन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय के चेयरमैन शिव प्रकाश शर्मा, डायरेक्टर शिवम शर्मा, प्राचार्य अरुण कुमार सिंह एवं अन्य लोग शामिल हुए। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सत्र 2026-27 के लिए एडमिशन फॉर्म दिनांक 15 अक्टूबर, 2025 से दिया जाएगा, जिसमें नर्सरी से कक्षा 9वीं एवं 11वीं तक के लिए एडमिशन फॉर्म दिए जाएंगे।
इस बैठक में नामांकन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश तय किया गया, ताकि अभिभावक एवं विद्यार्थी समय पर आवेदन कर सकें। विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों का नामांकन समय से कराएं, ताकि उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिल सके। एडमिशन फॉर्म हमारे विद्यालय कार्यालय- गोबरघुसी ,पटमदा और जमशेदपुर नगर कार्यालय- पोस्ट ऑफिस रोड,मानगो से सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक प्राप्त किया जा सकता हैं।
No comments:
Post a Comment