Jamshedpur (Nagendra) झारखंड कलाकार मंच एक बार फिर गीत-संगीत से जुड़े एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन करने का जा रहा है. यह कार्यक्रम बॉलीबुड के मशहूर संगीतकार आरडी बर्मन के नाम समर्पित रहेगा. दरअसल, आगामी 18 अक्टूबर को साकची गुरूद्वारा ग्राउंड में झारखंड कलाकार मंच की ओर से विजया मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा, जो महान संगीतकार ‘आरडी बर्मन स्पेशल’ के नाम से आयोजित होगा. इसमें बॉलीवुड के जाने-माने प्लेबैक सिंगर मनोज मिश्रा शिरकत करेंगे, जो आरडी बर्मन के धुनों से सजे गीतों की प्रस्तुति देंगे.
इस कार्यक्रम में ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. यह जानकारी झारखंड कलाकार मंच के अध्यक्ष संजीव बनर्जी उर्फ टुबई दा ने दी. उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर को साकची गुरूद्वारा ग्राउंड में शाम 7 बजे से गीत-संगीत से भरे इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इस मौके पर झारखंड कलाकार मंच के उपाध्यक्ष वीनित श्रीवास्तव, सचिव राजा बरूआ, मुख्य संरक्षक डॉ इंदु चौहान और उपाध्यक्ष शंकर झा सहित मंच से जुड़े कई लोग मौजूद थे. इस कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी होने को है. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्तार साउंड का खास योगदान रहेगा. वहीं, मंच से जुड़े स्थानीय कलाकार और संगीतकार भी इस कार्यक्रम के दौरान खास प्रस्तुति देंगे.
No comments:
Post a Comment