Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश उत्सव पर साकची गुरुद्वारा में भव्य आतिशबाजी और आकर्षक विद्युत सज्जा देखते बनेगी On the occasion of the 556th Prakash Utsav of the first Sikh Guru, Sri Guru Nanak Dev Ji, the grand fireworks display and attractive electrical decorations at Sakchi Gurudwara will be worth watching.

 


Jamshedpur (Nagendra) सोमवार को आयोजित कमिटी की विशेष बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 5 नवंबर को गुरु नानक देव जी का प्रकाश दिहाड़े को समर्पित सोनारी गुरुद्वारा साहिब से निकलने वाले नगर कीर्तन का नगर भ्रमण होगा, जहाँ संगत द्वारा गुरु नानक देव जी का प्रकाश दिवस पूरी आस्था, हर्ष और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर, साकची गुरुद्वारा परिसर एक बार फिर श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से सराबोर होने जा रहा है। साकची में पालकी साहिब के स्वागत को अविस्मरणीय बनाने के लिए फूलों की वर्षा और आकाश को आलोकित करती भव्य आतिशबाजी और आकर्षक विधुत सज्जा का आयोजन किया जाएगा। 



साकची गुरुद्वारा साहिब के प्रधान निशान सिंह ने बैठक में कहा कि इस वर्ष भी साकची में पालकी साहिब का स्वागत अविस्मरणीय होगा। संगत से निवेदन है कि इस पावन अवसर पर अवश्य सहभागी बनें और इस भव्य आतिशबाजी का आनंद लेने के लिए हाजरी अवश्य भरें। गुरुद्वारा के वरिष्ठ सदस्य परमजीत सिंह काले, सुखविंदर सिंह निक्कू और सतिंदर सिंह रोमी ने बताया कि नगर कीर्तन की समाप्ति पर साकची गुरुद्वारा में पालकी साहिब पर पुष्पवर्षा की जाएगी जो श्रद्धा और आनंद का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करेगी। लंगर सेवा के सुचारु आयोजन हेतु बलबीर सिंह, सतनाम सिंह घुम्मण सिंह और रणधीर सिंह ने विशेष सुझाव रखे। साथ ही निर्णय लिया गया कि नगरकीर्तन से पूर्व 31 अक्टूबर से चार नवंबर तक पांच दिवसीय प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जो स्त्री सत्संग सभा के सहयोग से आयोजित होगी।



प्रभात फेरी की व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रीतपाल सिंह, अमरपाल सिंह, हरविंदर सिंह और सुरजीत सिंह छीते को सौंपी गई है। जो संगत अपने घर प्रभात फेरी आमंत्रित करने की इच्छुक है, वे 8210248895 नंबर पर संपर्क कर सकती हैं। एक दिन में प्रभात फेरी केवल तीन घरों में भ्रमण करेगी। जोड़े घर की सेवा की जिम्मेदारी सिख नौजवान सभा को दी गई है, जिसकी अगुवाई सभा के प्रधान रोहितदीप सिंह करेंगे।।बैठक में स्त्री सत्संग सभा की प्रधान जतिन्द्रपाल कौर श्री सुखमणि साहिब जत्था की प्रधान राज कौर समेत मंजीत कौर, राजबीर कौर, हरजिंदर कौर, नरिंदर कौर, साकची कमेटी के प्रधान निशान सिंह, ट्रस्ट्री सतनाम सिंह सिद्धू, राबिंदर सिंह, परमजीत सिंह काले, रणधीर सिंह, सुरजीत सिंह छीते, सुखविंदर सिंह निक्कू, बरयाम सिंह, सतिंदर सिंह रोमी, अजायब सिंह बरियार, बलबीर सिंह, गुरपाल सिंह, श्याम सिंह, हरविंदर सिंह, राजिंदर सिंह, सरबजीत सिंह, सनी सिंह बरियार, त्रिलोचन सिंह तोची, सतबीर सिंह गोल्डू, सतपाल सिंह राजू, जसविंदर सिंह मोनी, सुखदेव सिंह, बलदेव सिंह बब्बू, गुरप्रीत सिंह प्रिंस, अमन सिंह, बलबीर सिंह धांजल, प्रीतपाल सिंह तथा सिख नौजवान सभा साकची के अध्यक्ष रोहितदीप सिंह एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template