Jamshedpur (Nagendra) इनर व्हील क्लब जमशेदपुर वेस्ट के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रश्मी गुप्ता पटमदा छेत्र का विजिट किया । इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट ३२५ की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती रश्मी गुप्ता थी और साथ में डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी श्रीमती निभा मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन क्लब की प्रेसिडेंट श्रीमती सनोबर हसन ने किया।
क्लब द्वारा इस अवसर पर कई सार्थक प्रोजेक्ट पूरे किए गए। पटमदा प्रखंड के अगुई डंगरा गांव में एक वॉश स्टेशन और सोलर सिस्टम स्थापित किया गया, जिससे ग्रामीणों को स्वच्छता और ऊर्जा दोनों के क्षेत्र में सुविधा मिलेगी। साथ ही, महिलाओं के लिए एक चेंजिंग रूम का भी निर्माण कराया गया। इसके अतिरिक्त, पटमदा डिग्री कॉलेज में छात्राओं के लिए एक सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन प्रदान की गई। इस मौके पर सभी एक्जीक्यूटिव कमेटी (EC) सदस्यों की उपस्थिति में EC मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने लेखा-जोखा और रिपोर्ट प्रस्तुत किए। इसके पश्चात जनरल बॉडी मीटिंग (GBM) का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान दो नए सदस्यों का इंडक्शन समारोह भी संपन्न हुआ। इनर व्हील क्लब जमशेदपुर वेस्ट ने साकची गर्ल्स हाई स्कूल में एक सिलाई मशीन प्रदान की। साथ ही क्लब ने 10 बालिकाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया, जो बालिकाओं के प्रोत्साहन और सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरक पहल है। इसके अलावा क्लब ने ट्रांसजेंडर्स को कुछ राशन भी दिए। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रश्मी गुप्ता, क्लब के इन सामाजिक कार्यों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की पहलें महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
No comments:
Post a Comment