Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur भिलाई पहाड़ी में दुर्गोत्सव महापर्व धूमधाम के साथ संपन्न , मेला में डांस ग्रुप का रहा धमाल , तीन दिनो तक भोग का वितरण Durga Puja festival concluded with great pomp at Bhilai Pahadi; dance groups performed at the fair; offerings were distributed for three days.

 


Jamshedpur (Nagendra) जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत एनएच 33 के किनारे स्थित भिलाई पहाड़ी हाट मैदान में श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से आयोजित नवरात्रि दुर्गोत्सव महापर्व धूमधाम से मनाया गया। उक्त दुर्गा पूजा समारोह पूर्व जिला पार्षद सह झामुमो के जिला उपाध्यक्ष रहे वरिष्ठ नेता व समाजसेवी पिंटू दत्ता के नेतृत्व में पिछले कई सालों से आयोजित किया जा रहा है। पिंटू दत्ता ने बताया कि इस वर्ष पूजा पंडाल का उद्घाटन दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन की धर्म पत्नी सूरजमनी सोरेन एवं पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन के हाथों संयुक्त रूप से 28 सितंबर महाषष्ठी को सम्पन्न किया गया। 


इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में वर्तमान जिला पार्षद प्रभावती दत्ता , मुखिया शशि सिंह , उप मुखिया श्रीमंतो गौड़, सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। मौके पर पूजा समिति के महासचिव सह पूर्व जिला पार्षद पिंटू दत्ता ने कहा कि महाषष्ठी से महानवमी तक प्रत्येक रात्रि सांस्कृतिक व धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। साथ ही महासप्तमी से महानवमी तक श्रद्धालुओं के बीच प्रत्येक दिन महाभोग का वितरण भी किया गया , जिसमें प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण महाप्रसाद ग्रहण किए। महाषष्ठी के दिन पूजा पंडाल के उद्घाटन के मौके पर बंगाल से आए मेलोडी क्वीन आर्केस्ट्रा के कलाकारों द्वारा नृत्य संगीत का भव्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।


जिसमें कलाकारों ने अपने आकर्षक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया और भरपूर मनोरंजन किया। वहीं 29 सितंबर महासप्तमी को कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा बाउल संगीत व डांस धमाका कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया और 30 सितंबर महाअष्टमी को बंगाल के कलाकारों द्वारा बांग्ला जात्रा का भव्य मंचन किया गया। वहीं 1अक्तूबर महानवमी को भक्ति संगीत एवं गजल कार्यक्रम का आकर्षक प्रस्तुतीकरण किया गया । साथ ही साथ जमशेदपुर एवं खड़गपुर के डांस ग्रुप के कलाकारों द्वारा भी नवमी को संध्या बेला में में डांस धमाका कार्यक्रम का शानदार प्रस्तुति दी गई जिससे दर्शक गण झूमने पर मजबूर हो गए। 


पिंटू दत्ता ने बताया कि पूजा कार्यक्रम को लेकर कमेटी के अध्यक्ष घासीराम सिंह , अर्जुन सोरेन, बुद्धेश्वर कुंडू, काजल दत्ता, राजकिशोर गौड़, जीपी तिवारी, संतु दत्ता, होरेन्द्र प्रधान, सैयद शाहिद अली, अशीष गौड़, रवि धीवर, संजीव गौड़, अशोक प्रधान, आशा महतो, शकुंतला रजक, त्रिलोचन गौड़, महेश रॉय, जोगेन गौड़, अश्विनी गौड़ समेत अन्य सभी पदाधिकारियों के नेतृत्व में पूजा कमेटी की ओर से व्यापक तैयारियां की गई । दशहरा उत्सव को सफल बनाने में पूजा कमेटी सहित भिलाई पहाड़ी के समस्त लोगों की अहम योगदान रहा। विजया दशमी के दिन गाजे बाजे के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.