Upgrade Jharkhand News. शहर में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बिक्री करनेवाले शोरूम को GST रिफॉर्म का फायदा मिलने लगा है। GST रिफॉर्म के कारण 10 प्रतिशत का फायदा ग्राहकों को मिल रहा है।
साकची स्थित National Electronics शोरूम के स्टोर मैनेजर प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे कि AC, Inverter battery,Dish washer, Television (32"से ऊपर) में GST 28प्रतिशत से घटकर 18 प्रतिशत हो गई है। इसके कारण ग्राहकों को 10 प्रतिशत का बचत हो रहा है।

No comments:
Post a Comment