Jamshedpur (Nagendra) शुक्रवार को शहर वासियों ने जमशेदपुर में एक ऐतिहासिक पल देखा, जब पहली बार किन्नर अखाड़ा द्वारा भव्य धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में हुआ, जिसमें देशभर से श्रद्धालु और प्रबुद्धजन शामिल हुए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी रहीं। सम्मेलन की शुरुआत से पूर्व उन्होंने शहर के राम मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश और राज्य की सुख-शांति की कामना की।
इसके उपरांत एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो बिष्टुपुर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई माइकल जॉन सभागार तक पहुंची। सभा को संबोधित करते हुए डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि इस धर्म सम्मेलन का उद्देश्य समाज में लिंग आधारित भेदभाव को समाप्त करना और सनातन धर्म के मूल सिद्धांतों को नए युग के युवाओं तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हर व्यक्ति को एक समान सम्मान मिले और समाज में प्रेम, सौहार्द और आध्यात्मिकता का वातावरण बने। महामंडलेश्वर ने आगे कहा कि वे चाहती हैं कि जमशेदपुर में अर्धनारीश्वर और माँ भगवती का भव्य मंदिर तथा किन्नर आश्रम की स्थापना हो। इससे न केवल किन्नर समाज को एक आध्यात्मिक पहचान मिलेगी बल्कि समाज में समानता और प्रेम का संदेश भी प्रसारित होगा।
इस सम्मेलन में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के प्रशंसक एवं समाजसेवी पप्पू सरदार , शिव शंकर सिंह , बंटी सिंह, सहित शहर के अनेक श्रद्धालुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और धार्मिक नेताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का माहौल अध्यात्म, एकता और समरसता के भाव से भरा रहा। यह आयोजन जमशेदपुर के धार्मिक और सामाजिक इतिहास में एक नए अध्याय के रूप में दर्ज हो गया। कार्यक्रम के दौरान गीता थिएटर के कलाकारों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया,जिसे सभी दर्शकों ने खूब पसंद किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।





























No comments:
Post a Comment