Jamshedpur (Nagendra) डॉ. श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान, सभागार, बिष्टुपुर में शुक्रवार को बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंहा जी की भव्य जयंती समारोह मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चतरा के सांसद कालीचरण सिंह एवं विशिष्ट अतिथि में लक्ष्मण प्रसाद सिंह (पूर्व आई.जी., बिहार) मंच पर विराजमान थे। कार्यक्रम का संचालन राजदेव सिन्हा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा डॉ श्रीकृष्ण सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया । मंच पर सभी अतिथियों के द्वारा आसन ग्रहण करने के बाद उन्हें पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया और मोमेंटो देकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आयोजकों द्वारा डॉक्टर कृष्ण सिंहा को भारत रत्न की उपाधि दिलाने की सांसद महोदय से मांग रखी गई , जिसे सांसद काली चरण सिंह ने अपने स्तर से लोक सभा में भारत रत्न देने के लिए मांग उठाने की बात कही।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने डॉक्टर श्री कृष्ण सिंहा जी के जीवन चरित्र एवं उनके उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान शहर से प्रकाशित समाचार पत्र के कई संपादकों को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. श्यामलाल पांडेय ,डॉ. हरिबल्लभ सिंह 'आरसी' ,डॉ. अंगद तिवारी , समाजसेवी विकास सिंह, जे. के. श्रीवास्तव , श्रीमती बबीता तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।



























No comments:
Post a Comment