Jamshedpur (Nagendra) टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा टाटा समूह के चेयरमैन रहे स्वर्गीय रतन टाटा साहब को उनके प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह समेत यूनियन के अन्य पदाधिकारी, कमेटी मेंबर तथा आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्यों ने बारी-बारी से स्वर्गीय रतन टाटा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहीं मौके पर अपने संबोधन में अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि रतन टाटा साहब के व्यक्तित्व का बखान करना सूरज को दिया दिखाने जैसा है।
वो मजदूरों में खासे लोकप्रिय रहे। उनके शहर आगमन पर लोग उनकी एक झलक पाने के लिए लालाइत रहते थे। महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि इतने बड़े औद्योगिक घराने से जुड़े रहने के बावजूद उनकी सरलता, समाजसेवा तथा मानवीय मूल्यों के प्रति जुनून काबिले तारीफ रहा है। उन्होंने कहा कि रतन टाटा साहब सबों के लिए आदर्श रहें। उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सब उनके व्यक्तित्व से सीख लें।
No comments:
Post a Comment