Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai कैनन इंडिया ने ईओएस सी 50 डिजिटल सिनेमा कैमरा लॉन्च किया Canon India launches EOS C50 digital cinema camera

 


Mumbai (Anil Bedag)  कैनन इंडिया ने आज मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुए ब्रॉडकास्ट इंडिया शो 2025 में अपने नवीनतम कॉम्पैक्ट डिजिटल सिनेमा कैमरा (ईओएस सी50) का अनावरण किया। यह शो दक्षिण एशिया में मीडिया, ब्रॉडकास्ट और कंटेंट क्रिएशन टेक्नोलॉजी का एक प्रमुख मंच है। कैनन ने इस इवेंट में ईओएस सी50 के साथ-साथ अपना संपूर्ण "क्रिएटर-टू-सिनेमा" वीडियो ईकोसिस्टम भी प्रदर्शित किया, जो प्रोफेशनल वीडियो प्रोडक्शन के लिए डिज़ाइन किया गया है। कैनन के बूथ पर सिनेमा, वर्चुअल प्रोडक्शन और लाईव ब्रॉडकास्टिंग के लिए इमेजिंग समाधानों का एक ज़बरदस्त एक्सपीरियंशल परिवेश स्थापित किया गया है। यहाँ आगंतुकों को हाई-एंड प्रोडक्शन सेट्स से प्रेरित लाइव शूटिंग ज़ोन, वर्चुअल प्रोडक्शन डेमो और औद्योगिक सत्रों के माध्यम से अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का वास्तविक अनुभव मिल रहा है। यह प्रदर्शन ब्रॉडकास्ट, ओटीटी और सिनेमा जगत के लिए विश्वस्तरीय समाधान प्रदान करने की कैनन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

कैनन इंडिया के प्रेसिडेंट एवं सीईओ, श्री तोशियाकी नोमुरा ने इस अवसर पर कहा, "कैनन इंडिया इमेजिंग इनोवेशन के भविष्य का नेतृत्व करने पर गर्व महसूस करता है। ब्रॉडकास्ट इंडिया शो 2025 में ईओएस सी50 को भारत में हमारी प्रतिष्ठित ईओएस और पीटीजैड कैमरा रेंज के साथ पहली बार पेश करना हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हमारी विस्तृत इमेजिंग श्रृंखला आधुनिक प्रोडक्शन की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बनाई गई है, जिसमें वर्चुअल सेट, वीआर, लाईव स्टूडियो और गेमिंग तक सब कुछ शामिल है।"


बूथ का उद्घाटन भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज सिनेमेटोग्राफर और कैनन सिनेमा ईओएस एम्बेसडर श्री किरण देवहंस, आईएससी, और श्री सुदीप चटर्जी, आईएससी ने किया। इन दिग्गजों की उपस्थिति कैनन का क्रिएटिव समुदाय के साथ गहरा जुड़ाव और विज़्युअल स्टोरीटैलर्स को सशक्त बनाने की उसकी प्रतिबद्धता को उजागर करती है। कैनन का यह एक्सपीरियंशल बूथ अपुचर, ईज़ो, सेन्हाइज़र, सैनडिस्क, एटमोस, मो-सिस और प्रोटेक जैसे अग्रणी टेक्नोलॉजी पार्टनर्स के सहयोग से इंटीग्रेटेड सेटअप्स प्रस्तुत कर रहा है। यह सहभागिता संपूर्ण इमेजिंग समाधान प्रदान करने के लिए कैनन के समर्पण को दर्शाती है। कैनन का यह प्रदर्शन भारत में उभरते ब्रॉडकास्ट, ओटीटी और सिनेमेटिक समुदायों को विज़्युअल स्टोरीटैलिंग के लिए भविष्य के उपकरण प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template