- “यादों की प्लेलिस्ट” में गूंजेगी उदित नारायण की आवाज़, शो में दिखेगा नया ट्विस्ट
Mumbai (Anil Bedag) भारत का सबसे लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल अब अपने नए सीजन के साथ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर वापसी कर रहा है। इस बार थीम है- “यादों की प्लेलिस्ट”, जो पुराने सुनहरे गीतों को आज के टैलेंट के साथ जोड़ते हुए संगीत और भावनाओं का अनोखा संगम पेश करेगा। इसी बीच मशहूर गायक उदित नारायण ने शो में अपनी एंट्री को लेकर खुलासा किया है। लंबे समय से यह चर्चा थी कि वह जज पैनल में चौथे जज के रूप में शामिल होंगे। इस पर उदित नारायण ने मुस्कुराते हुए कहा, “लोगों का प्यार देखकर दिल खुश हो गया। लेकिन इस बार मैं कुछ अलग करने जा रहा हूँ।
सालों तक मैं मेहमान बनकर इंडियन आइडल में आया, पर अब पहली बार एक पिता अपने बेटे के जूते में कदम रखेगा। आमतौर पर यह उल्टा होता है।”उन्होंने आगे कहा कि आदित्य नारायण भी इस नई शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित हैं। दर्शकों के लिए यह सीजन यादों, भावनाओं और सुरों की शानदार यात्रा साबित होगा। इंडियन आइडल सीजन 2025, 18 अक्टूबर से, हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी लिव पर।



























No comments:
Post a Comment