Upgrade Jharkhand News. ठंड का बढ़ता असर शहर के आम लोगों, विशेषकर गरीब और असहाय वर्ग के लिए गंभीर चुनौती बनता जा रहा है। इसी स्थिति को देखते हुए आज़ाद समाज पार्टी के कोल्हान प्रभारी सनत सिंह सरदार ने नगर निगम प्रशासन से तत्काल राहत उपाय लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के सभी प्रमुख चौक–चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि देर रात तक बाहर रहने वाले मजदूर, रिक्शा चालक, ठेला विक्रेता और आम नागरिक ठंड से राहत पा सकें। कई स्थानों पर लोग पूरी रात काम में लगे रहते हैं और ठंड के कारण परेशान होते हैं, ऐसे में अलाव एक बड़ी राहत साबित होगा।
इसके साथ ही सनत सिंह सरदार ने शहर में खुले स्थानों पर सोने वाले गरीब और बेसहारा लोगों के लिए कंबल उपलब्ध कराने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है और जरूरतमंदों तक समय पर सहायता पहुँचना बेहद जरूरी है।इसी संदर्भ में उन्होंने नगर निगम के नगर आयुक्त को एक औपचारिक पत्र भेजकर तुरंत कार्रवाई की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी जनता के मुद्दों को उठाती रही है और आगे भी जनहित को प्राथमिकता देती रहेगी.

No comments:
Post a Comment