Upgrade Jharkhand News. आज़ाद समाज पार्टी के नेता सनत सिंह सरदार ने जेआरडीसीएल कंपनी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कंपनी सड़क सुरक्षा और स्वच्छता नियमों की पूरी तरह अनदेखी कर रही है। उन्होंने बताया कि होटल पारस से लेकर उषा मोड़ तक सड़क के किनारे कचरे का अंबार लगा हुआ है। पूरे क्षेत्र का कचरा उठाने के लिए केवल एक ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाई गई है, जिससे समय पर सफाई नहीं हो पाती और आसपास का इलाका बदबू और प्रदूषण से भर गया है। उन्होंने कहा कि “प्रदूषण घटने के बजाय बढ़ रहा है और स्थानीय लोगों को गंभीर स्वास्थ्य खतरे का सामना करना पड़ रहा है।”
इसके अलावा, डीबीसी मोड़, मंगलम, केंदूगाछ के समीप और अन्य कई स्थानों पर सर्विस रोड की स्थिति बेहद खराब है। जगह-जगह गड्ढे और टूटे हिस्से लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन गए हैं।सनत सिंह सरदार ने यह भी कहा कि सड़क लाइटें भी ठीक से काम नहीं कर रहीं—“कुछ लाइटें जलती हैं, कुछ नहीं। अंधेरे में दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, लेकिन जेआरडीसीएल के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।”
उन्होंने मांग की है कि जिला प्रशासन तत्काल जेआरडीसीएल कंपनी की लापरवाही पर कार्रवाई करे उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा और स्वच्छता के साथ समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सड़कों व सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता के साथ दुरुस्त कराया जाए।

No comments:
Post a Comment