Guwa (Sandeep Gupta) गुवा सेल खदान क्षेत्र में गुरुवार दोपहर 12 बजे एक बड़ा हादसा हो गया, जब पानी छिड़काव के लिए जा रहा 50 टन लीटर का पानी टैंकर अचानक पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खदान क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों द्वारा पानी टैंकर को सड़क पर ले जाया जा रहा था। टर्निंग पॉइंट के पास पहुंचते ही वाहन असंतुलित होकर पलट गया। इस हादसे में डंपर ऑपरेटर सेल कर्मी राजकुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत गुवा सेल अस्पताल लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के ब्रह्मानंद अस्पताल रेफर किया गया।
घटना को लेकर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यह हादसा गुवा सेल प्रबंधन की लापरवाही का परिणाम है। खदान क्षेत्र में लंबे समय से पुरानी और जर्जर गाड़ियों को चलाया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों की जान पर खतरा बना रहता है।
उन्होंने सेल प्रबंधन से मांग की कि पहले सुरक्षा, उसके बाद उत्पादन की नीति अपनाई जाए और सभी पुरानी वाहनों को हटाकर नई गाड़ियों की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं न हों।



No comments:
Post a Comment