Upgrade Jharkhand News. ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन अशुदेव महतो के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मंडल चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें चांडिल कानड्रा मार्ग को अविलंब मरम्मत करवाने का अग्रह किया गया सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि राहगिरो को जान हतेली पर रख कर चलना पड़ रहा है इसी रस्ते से लोग ब्लॉक, नर्सिंग होम, कस्तूरबा बालिका विद्यालय कम्पनी के कामगार दैनिक मजदूरी करने वाले हज़ारों लोग इस रस्ते से आवागमन करते है। सड़क पर तालाब नुमा बड़े बड़े गड्ढा बन चुका हैं पता ही नहीं चलता है कि सड़क पर गड्ढा है या गड्ढा पर सड़क लगातार सड़क खराब होने के कारण दुर्घटना घट रही हैं स्थती दिन व दिन भयाबाह होता जा रहा हैं ज्ञापन में कहा गया है कि चांडिल कानड्रा मार्ग का टैंडर हो चुका है इसके बावजूद अभी तक मरम्मत का कार्य चालू नहीं हुआ है।
सात दिनो के अंदर सड़क की मरम्मत नहीं होती है तो जिले के उपायुक्त मोह्वदय से मिल कर संवेदक के ऊपर करवाई करने तथा सड़क की मरम्मत नहीं होती है तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे तथा इस की जिम्मेवारी प्रशासन की होगी मौके पर समाज सेबी मोनोज वर्मा ने कहा जब तक सड़क की मरम्मत नहीं होती है तब तक सड़क पर टैंकर से पानी की छिड़काऊ की बेव्यस्ता की जाय। मौके पर उपस्थित हुए सुभाष चंद्र तांती, भुजंगो मछुआ, राजेंद्र शर्मा, भीमसेन मुंडा आदि।

No comments:
Post a Comment