Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Ghatshila विश्वकर्मा /कामार समाज का समर्थन पाने में सफल रहा झामुमो, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने निभाई बड़ी भूमिका JMM succeeded in gaining the support of Vishwakarma/Kamar community, Minister Sudibya Kumar Sonu played a major role

 


Upgrade Jharkhand News. घाटशिला विधानसभा के 64 मौज़ा दामपाड़ा के गावों समेत अन्य ग्रामो मे निवासरत विश्वकर्मा कमार /कर्मकार समाज के लगभग 6 से 7 हजार लोगों ने इस बार झामुमो पर पूर्ण रूप से भरोसा दिखाते हुए सोमेश् सोरेन के पक्ष में मतदान किया, इस सम्बन्ध में झारखंड खातियानी विश्वकर्मा / कामार समाज के अध्यक्ष राजा कर्मकार ने बताया कि ग्रामीण छेत्र में कर्मकार समाज के लोग काफी संख्या में है, अब तक समाज के लोग विभिन्न दलों को चुनाव में वोट देते आये है, जिस कारण से इस समाज के वोट का महत्व नहीं दिया जाता था, इस बार समाज के लोगों ने एकजुट होकर झामुमो प्रत्याशी सोमेश् सोरेन के उपर भरोसा करते हुए मतदान किया, अध्यक्ष राजा कर्मकार ने बताया कि इस एकजुटता में अहम भूमिका निभाई  झारखण्ड सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने, उनके अपील पर समाज के लोग एकजुट होकर झामुमो को वोट दिया, 


इसको लेकर घाटशिला विधानसभा के  दामपड़ा मौज़ा के बांकी फुटबॉल मैदान में समाज की बैठक हुई जिसमे मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू समेत झामुमो के अन्य नेता शामिल हुए, मंत्री सुदिव्य ने समाज के लोगों की समस्याएं सुनी व निराकरण की दिशा मे पहल करने की बात कही, वहीं मुसाबनी कंपनी तालाब के पास भी एक सभा का आयोजन हुआ जिसमे विश्वकर्मा कमार समाज के अलावे अन्य स्थानीय लोग भी उपस्थित हुए, मंत्री सुदिव्य सोनू ने यहाँ कंपनी तालाब का निरक्षण किया व जल्द ही इसके विकास किये जाने का आश्वाशन दिया, समाज के लोगों ने जाती प्रमाण पत्र बनाने मे आ रही समस्या बतायी जिसको मंत्री ने जल्द समाधान करने की बात कही, इनके अलावे मंत्री सुदिव्य कु सोनू ने पूरे विधानसभा मे कई पॉकेट मीटिंग समाज के लोगों के साथ किया, 



उन्होंने कमोबेश सभी मीटिंग मे एक बात दुहराई कि समाज के लोग उनपर विश्वास कर  वोट करें, उनकी समस्या का समाधान वे स्वयं करने का प्रयास करेंगे। हालांकि यह भी सच्चाई रही है कि विश्वकर्मा /कमार /कर्मकार आदि उपनामो  से निवासरत इन खातियानी विश्वकर्मा समुदाय का अभी तक किसी विधायक ने सुधी नहीं लिया है सिर्फ समय समय पर वोट के लिए इस्तेमाल किया है। इस बार अपने समाज के मंत्री को अपने बीच पाकर व उनकी बातो पर भरोसा कर समाज ने एकजुटता दिखाई और झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन को विजयश्री दिलवाने में भूमिका निभाई।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.