Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur जम्बू अखाड़ा समिति 23 नवंबर को 5 जोड़ी नव वर वधू को हिन्दू रीति रिवाज से कराएगा विवाह, सभी तैयारियां पूरी On November 23, the Jambu Akhara Committee will conduct the marriage of five newlyweds and brides according to Hindu customs; all preparations are complete.



Jamshedpur (Nagendra) जम्बू अखाड़ा समिति के संरक्षक बंटी सिंह ने 23 नवम्बर 2025 को 5 जोड़ी नव वर वधू के लिए आयोजित विवाह कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि विवाह के इच्छुक वर वधु को अपना आवेदन 1 नवम्बर तक जमा करने को कहा गया था , जिसमें से 5 जोड़ी को चयनित किया गया है। चयन करने के पूर्व उन दोनों परिवार की सहमति से एक शपथपत्र भी बनाया गया और साथ ही उनका मेडिकल चेकअप (hiv एवं cbc) कराया गया , ताकि यह पता चल सके कि नव वर वधू दोनों पूर्ण रूपेण स्वस्थ्य हैं। 


विवाह योग्य चयनित कुल 5 जोड़ी निम्नांकित हैं : ----

1 . अंशु करुआ (हलुदबनी) संग प्रियंका मुंडा (मकदमपुर)

2. प्रसन्नजीत नाथ (छोटा गोविंदपुर) संग सीता गोसाई (सरजामदा)

3. अविनाश कालिंदी (ईस्ट प्लांट बस्ती) संग त्रिशा कालिंदी (उलीडीह)

4. सनी मछुआ (सरजामदा) संग गंगा मछुआ (छोटा गोविंदपुर)

5. सोमनाथ (छोटा गोविंदपुर) संग ममता गोसाई (सरजामदा) का सम्पन्न होगा।



21 नवम्बर की संध्या 6:30 बजे पांचों कन्याओं का धूमधाम से मेहंदी का रश्म कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसमें समाजसेवी बंटी के अलावे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले व अन्य गण मान्य लोग उपस्थित रहे। वहीं 23 नवम्बर को बारात प्रातः 11 बजे बैंड बाजा के साथ रोहन अखाड़ा (हरिजन स्कूल मैदान) से निकल कर जम्बू अखाड़ा परिसर में आएगी। उसके बाद उनका जयमाला का कार्यक्रम होगा। उसके उपरान्त 5 पुरोहितों के द्वारा हिन्दू रीति रिवाज से विवाह सम्पन्न कराया जाएगा। वर वधु पक्ष को मिला कर दोनों तरफ से 15 15 लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान कोलकाता से शहनाई वादन एवं जमशेदपुर के कलाकारों द्वारा  सैक्सोफोन बजाया जाएगा। साथ ही 1000 लोगों के लिए स्वरुचि भोज का आयोजन किया गया है।



इस कार्यक्रम में कोल्हान के मंत्री एवं विधायकों, पूर्व राज्यपाल,पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायकों, जमशेदपुर के उपायुक्त, आरक्षी अधीक्षक, आरक्षी उपाधीक्षक एवं प्रशासनिक अधिकारी, पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष, समाजसेवी एवं गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। संध्या 4 बजे पांचों कन्याओं को विदाई का रश्म किया जाएगा। उक्त सभी कार्यक्रम जम्बू अखाड़ा परिसर में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में प्रवेश के लिए अतिथियों को प्रवेश पत्र दिया गया है। प्रवेश पत्र के माध्यम से ही कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। इस आयोजन में जम्बू अखाड़ा समिति के 100 से ज्यादा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। इस संवाददाता सम्मेलन में जम्बू अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह, लाइसेंसी रणबीर मंडल, सचिव मधुसूदन गोस्वामी, अध्यक्ष बृज किशोर, उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, समाजसेवी रोहित सिंह, बालाकृष्णा प्रसाद, प्रहलाद लोहरा, अभिजीत घोष, सुमित सिंह, गौतम धर आदि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.