Jamshedpur (Nagendra) जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। इसी क्रम में, गुरुवार को विधायक पूर्णिमा साहू ने गोलमुरी क्षेत्र में लगभग 67 लाख रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शुभारंभ किया। लगातार चार दिनों से जारी इस विकास अभियान से क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने के साथ ही जनता में सकारात्मक माहौल देखने को मिल रहा है। गुरुवार को शिलान्यास की गई योजनाओं में गोलमुरी मोहुलबेड़ा स्थित क्षतिग्रस्त नाले का मरम्मतीकरण, केबुल बस्ती स्थित सी.पी. समिति स्कूल में नए कमरे का निर्माण, गाढ़ाबासा में सामुदायिक भवन निर्माण एवं जमीन पर कोटा स्टोन अधिष्ठापन, केबुल बस्ती के सामुदायिक भवन का मरम्मतीकरण, केबुल टाउन सिक्योरिटी लाइन में सीवरेज लाइन का निर्माण एवं विकास कॉलोनी के नामदा सेंटर के पीछे अधूरी सड़क के निर्माण कार्य शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों ने विधायक पूर्णिमा साहू की सक्रियता और जनहित के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर लोगों ने क्षेत्र की अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया जिसपर पूर्णिमा साहू ने सभी मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर आगामी दिनों में पूरा करने का आश्वासन दिया। वहीं, विधायक पूर्णिमा साहू ने क्षेत्र में वयाप्त जनसमस्याओं का भी जायजा लिया। इस अवसर पर विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि पूर्वी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक विकास कार्य लगातार धरातल पर उतारे जा रहे हैं। इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण कार्यों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें आगामी दिनों में चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। कहा कि उनका प्रयास है कि विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र को मजबूत बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों ताकि जनजीवन सुगम और सुविधायुक्त बन सके।
शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिथिलेश सिंह यादव, भाजपा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय, वरिष्ठ भाजपा नेता खेमलाल चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरज पासवान, अशोक सामंत, मोहन कुमार, सुरेंद्र सिंह शिंदे, हरे राम यादव, राकेश कुमार, ओम प्रकाश साह, बिमला साहू, लक्ष्मण बेहरा, रंजीत सिंह, सरस्वती साहू, सोनिया साहू, परमानंद कौशल, डब्लू अरविंद सिंह, सीनू राव समेत बड़ी संख्या में स्थानीय महिला एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment