Upgrade Jharkhand News. नॉर्दर्न टाऊन बिष्टुपुर स्थित मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में बाल मेला सह विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर Class 4th से Class 11th तक के बच्चों ने 35 विज्ञान मॉडल की प्रदर्शनी लगाई।
इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विज्ञान के माध्यम से मानव जीवन को सशक्तिकरण करना सीखना है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि NML के वैज्ञानिक आशीष कुमार पांडा और NIT के प्रोफेसर तापस कुमार राय उपस्थित थे। स्कूल मैनेजिंग कमिटी के सदस्य भी उपस्थित थे।


No comments:
Post a Comment