Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur गोविंदपुर पंचायत भवन में डालसा सचिव सिनियर सिटीजन एक्ट पर वरिष्ठ लोगों को दी कानूनी जानकारी Dalsa Secretary gave legal information to senior citizens on Senior Citizen Act in Govindpur Panchayat Bhawan.

 


Jamshedpur (Nagendra) नालसा एवं झालासा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा गोविंदपुर पंचायत भवन में सोमवार को सिनियर सिटीजन एक्ट पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डालसा सचिव धर्मेन्द्र कुमार बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इनके अलावा अन्य गणमान्य में गोविंदपुर पंचायत के समिति सदस्य , मुखिया गण, पंचायत सचिव, डालसा के पीएलवी आदि मौजूद थे। जागरूकता कार्यक्रम में गोविंदपुर पंचायत के विभिन्न गांवों से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल थे । मौके पर डालसा सचिव धर्मेन्द्र कुमार ने सिनियर सिटीजन एक्ट के बारे में विस्तार से बताया और वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकार कैसे मिलेगा , उसके बारे में गहन जानकारी  दी।


इस दौरान उन्होंने कहा कि कानून में सिनियर सिटीजन एक्ट आने से अब कोई भी वरिष्ठ नागरिक अपने अधिकार से वंचित नहीं रहेंगे । वैसे वरिष्ठ नागरिक जो वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर हैं और उन्हें बेटा या बेटी तथा परिवार के किन्हीं सदस्य द्वारा घर से बेघर कर दिया गया हो तो वे अपने आपको असहाय न समझे , क्योंकि सिनियर सिटीजन एक्ट के तहत आपको न्याय आवश्य मिलेगी। डालसा सचिव ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक अधिकार कानून लाने का मुख्य उद्वेश्य है बुजुर्गों को वृद्धावस्था में जरूरत की सारी सुविधाएं प्रदान करवाना।अक्सर ये देखने को मिलता है कोई परिवार में बूढ़े मां बाप को उसके पुत्र के द्वारा या पुत्र बधू के द्वारा शारीरिक या मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है जो कानूनन अपराध है , ऐसे मामले में पीड़ित के शिकायत पर प्रताड़ित करने वालों के ऊपर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। 


इस तरह के कृत्य में अगर बेटी,दामाद या पोता, पोती भी शामिल हो तो उनपर भी ये सारे कानूनी कार्रवाई हो सकती है। बुजुर्ग को सही तरीके से परवरिश करने का कर्तव्य उसके परिवार का है। अगर किसी बुजुर्गों को उनके रहने, खाने, पहनने या बीमारी में इलाज कराने में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है वो असुरक्षित महसूस कर रहे हों तो उसके शिकायत पर स्थानीय थाना को त्वरित कार्रवाई करना है और उस पीड़ित को उसके अधिकार दिलाना है । इस कानून के तहत बेटा हो या बेटी यहां तक कि विवाहित पुत्री भी अपने बुजुर्ग माता पिता को गुजारा भत्ता देने से इनकार नहीं कर सकता। 


सचिव ने कहा कि कोई भी पीड़ित बुजुर्ग व्यक्ति अपने अधिकार पाने के लिए एसडीयो कोर्ट में लिखित शिकायत कर सकते हैं अथवा डालसा कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं , उन्हें हर हाल में न्याय प्रदान किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर उन्हें निःशुल्क अधिवक्ता भी  उपलब्ध कराया जाएगा। 



कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने विभिन्न तरह के समस्याएं से संबंधित प्रश्न पूछे जिसे सभी को जवाब दिया गया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात गोविंदपुर पंचायत समिति की ओर से डालसा सचिव को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में इस मौके पर  डालसा पीएलवी के रूप में मुख्य रूप से सुनीता कुमारी, दिलीप जायसवाल, नागेन्द्र कुमार , आशीष प्रजापति, जोबारानी बास्के , प्रकाश मिश्रा , दीपक कुमार, सुशांत कुमार  , सुनीता झा , फ्रांसीस मरांडी , गोविंदपुर थाना प्रभारी पवन कुमार सहित पंचायत के सचिव , मुखिया, समिति सदस्य व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.