Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम बिस्टुपुर में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंडपम के निर्माण हेतु भव्य भूमि पूजन संपन्न Grand Bhoomi Pujan for the construction of Sri Venkateswara Swamy Mandapam was held at Andhra Bhakta Sri Rama Mandiram Bistupur.

 


Upgrade Jharkhand News. आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम्, बिष्टुपुर के प्रांगण में गुरुवार को श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंडपम के निर्माण के लिए भव्य भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया। यह भूमि पूजन पूर्ण वैदिक रीति-रिवाजों और दक्षिण भारतीय परंपरा के अनुसार संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर में पांच वैदिक पंडितों — पंडित कोंडमाचार्लू और पंडित संतोष कुमार के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच  भूमि पूजन ( गणेश पूजा, भूमि देवी पूजा, वास्तु पूजा, नवग्रह पूजा,)संपन्न कराया गया।


भूमि पूजन का शुभ कार्य दानदाता एवं समाजसेवी श्री पांडुरंगा राव के कर-कमलों द्वारा किया गया, जिन्होंने श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंडपम के निर्माण हेतु संपूर्ण राशि दान स्वरूप प्रदान …की है। भूमि पूजन के पश्चात वैदिक विधि से नारियल फोड़ा गया और जल अर्पण के उपरांत मुख्य अतिथि पांडुरंगा राव ने स्वयं निर्माण स्थल पर फावड़ा चलाकर एवं सीमेंट मिश्रण डालकर पूजा-अर्चना की।मंदिर समिति के अनुसार, हर वर्ष मंदिर परिसर में भगवान बालाजी का ब्रह्मोत्सवम एवं कल्याण महोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है, जिसके लिए अस्थायी पंडाल लगाया जाता था। किंतु इस वर्ष समिति के सामूहिक निर्णय और दानदाता श्री पांडुरंगा राव के सहयोग से मंदिर परिसर में स्थायी पक्के मंडपम संरचना के निर्माण का निर्णय लिया गया है।



इस अवसर पर आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम् कमेटी के अध्यक्ष बी. डी. गोपाल कृष्ण, डिप्टी प्रेसिडेंट जम्मी भास्कर,महासचिव दुर्गा प्रसाद शर्मा, ट्रस्टी सी प्रदीप कुमार नायडू,ए.डी.एल. सोसाइटी कदमा के अध्यक्ष वाई. ईश्वर राव, आंध्रा एसोसिएशन कदमा के अध्यक्ष मेजर सत्यनारायण, मंदिर ट्रस्टी आर. रवि प्रसाद, गड़ी गोपाल कृष्णा,अप्पलानंद,सी यच रमना, वाई श्रीनिवास,सिम्हाद्री, गणेश राव, कमल राव, नरसिंह राव, नागेश राव, रामू राव, सूर्या राव  सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक एवं भक्तगण उपस्थित थे।


इस अवसर पर उपस्थित सभी भक्तों ने श्री वेंकटेश्वर स्वामी एवं भगवान श्री राम के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर मंगलकामना की कि यह मंडपम समाज के धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों का केंद्र बने।मंदिर समिति ने निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने का संकल्प व्यक्त किया है ताकि आगामी ब्रह्मोत्सवम का आयोजन इसी नवीन मंडपम में किया जा सके।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template