Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur गोपाल मैदान में कुड़मी महतो का विशाल महारैली आयोजित A huge rally of Kudmi Mahato was organised at Gopal Maidan.

 


Jamshedpur (Nagendra) वृहद झारखंड समन्वय समिति और कुड़मी सेना की ओर से रविवार को बिस्टुपुर गोपाल मैदान में कुड़मी अधिकार महारैली का आयोजन हुआ, जिसमे समाज के लोगों ने समाज को अभी तक उनके अधिकारों से वंचित रखने पर सरकार को कोसा और जल्द से जल्द इसे पूरा करने की आवाज़ बुलंद की। साथ ही समाज के जन प्रतिनिधियों से भी इस आंदोलन में साथ देने की मांग की। उनकी मांगों में कुड़माली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने और कुड़मी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग शामिल है। रैली में बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कुड़मिओ की जो भी मांग है, सभी संवैधानिक है और सरकारी कागजातों में इसके रिकॉर्ड है। इसका निराकरण भी सरकार के स्तर पर होना है, इसलिए राज्य व केंद्र सरकार को चाहिए कि समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ 'टेबल टॉक' करे और वे जो भी हक-अधिकार से वंचित है, उसपर विचार करें।


झारखंड आंदोलनकारी सह आदिवासी कुड़मी समाज के केंद्रीय प्रवक्ता हरमोहन महतो ने कहा कि आगामी दिसंबर से लोकसभा व झारखंड विधानसभा के सत्र शुरू हो रहे हैं, इसलिए कुड़माली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने सहित कुड़मी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की दिशा में समाज के सांसदों व विधायकों को सरकार पर दबाव बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी 11 जनवरी, 2026 को रांची मोरहाबादी मैदान में भव्य रूप से राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए आज की रैली आयोजित की गई थी। कुड़मी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने कहा कि समाज हित मे उठ रही बातों को समाज के जन प्रतिनिधियों द्वारा नज़रंदाज़ करना वाकई चिंतनीय और दुःखद है, जबकि दूसरे समाज के प्रतिनिधि चुनाव में जीत हार की चिंता छोड़कर अपने समाज के साथ खड़े मिलते हैं, जबकि कुड़मी समाज के लोग कुर्सी की चिंता में समाज को दरकिनार कर रहे हैं।



युवा आंदोलनकारी अमित महतो ने कहा कि कुड़मी समाज के कई लोग देश को आज़ाद और झारखंड को अलग राज्य बनाने में अपनी शहादत दी। इसके बावजूद आजतक यह समाज अपनी पहचान, भाषा, संस्कृति के लिए संघर्षरत है। उन्होंने सरकार से समाज की मांगों पर पुनः विचार करने की मांग की। महारैली को सफल बनाने में  प्रदेश अध्यक्ष बिशाल महतो, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पिंकी महतो, सूरज महतो, पोबीर महतो, बिष्णु देव महतो, अजय महतो, कार्तिक महतो, नीलाम्बर महतो, प्रेम महतो, सुनील महतो, मनोज महतो, बिजय महतो, दीवाकर महतो एवं अन्य शामिल थे।


शहीद बेदी में दी गयी शहीदों को श्रद्धांजलि-गोपाल मैदान में शहीद बेदी बनाई गई थी, जिसमे सभी अतिथियों ने बारी बारी से शहीद निर्मल महतो, रघुनाथ महतो, पूर्व सांसद सुनील महतो, विनोद बिहारी महतो, शक्तिनाथ महतो, चानकु महतो, अजित-धनंजय महतो, बुली महतो आदि को श्रद्धांजलि दी।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.