Jamshedpur (Nagendra) घाघीडीह केंद्रीय कारा में जेल अदालत सह चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल गौरव की अदालत ने एक मामले की सुनवाई की। जिसमे आरोपी मो शकील को जेल में बिताई अवधि को सजा में तब्दील कर रिहा करने का आदेश दिया। सुनवाई के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धर्मेंद्र कुमार भी मौजूद रहे। आरोपी मो शकील ने सुनवाई के दौरान स्वेच्छा से जुर्म स्वीकार किया।
मौके पर एलएडीसी अभिनव मौजूद रहे। इससे पहले न्यायिक दंडाधिकारी ने बंदियों से एक-एक कर बात की तथा उनसे उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। जेल में रहन-सहन, भोजन, न्यायिक सहयोग परिवार के संबंध में हर मुद्दे पर बंदियों से बात की। केंद्रीय कारा में चिकित्सा शिविर (Medical Camp) लगाया गया, जिसमें कारा चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बंदियों का स्वास्थ्य जाँच किया गया।


No comments:
Post a Comment