Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur साकची में एडीएम स्पीच एड हियरिंग प्राइवेट लिमिटेड की नई शाखा का हुआ उद्घाटन New branch of ADM Speech Aid Hearing Pvt Ltd inaugurated in Sakchi

 


Jamshedpur (Nagendra) ऑडियोलॉजी और स्पीच रिहैबिलिटेशन सेवाओं के क्षेत्र में पहचान बना चुकी एडीएम स्पीच एंड हियरिंग प्राइवेट लिमिटेड ने साकची स्थित शीतला मंदिर के पास अपनी नई शाखा का शुभारंभ किया। इस कंपनी की जमशेदपुर में यह दूसरी शाखा है। नई यूनिट शुरू होने के साथ ही अब शहर और आसपास के मरीजों को सुनने और बोलने की समस्याओं के लिए और भी सुलभ, आधुनिक और विशेष सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। जमशेदपुर में बढ़ती जरूरतों को देखते हुए मरीजों तक सेवाओं को और नज़दीक लाने के उद्देश्य से नई शाखा शुरू की गई है। उनका कहना है कि कई लोग दूरी, जागरूकता की कमी और समय पर जांच न होने के कारण हियरिंग लॉस, स्पीच डिले या अन्य कम्युनिकेशन डिसऑर्डर से जूझते रहते हैं । ऐसे में यह सेंटर उनके लिए मददगार साबित होगा।



नई शाखा में हियरिंग और स्पीच रिहैबिलिटेशन से जुड़ी लगभग सभी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिनमें शामिल हैं-डिजिटल हियरिंग टेस्ट, ऑडियोमेट्री और इम्पीडेंस टेस्ट । बच्चों एवं वयस्कों के लिए स्पीच थेरेपी , श्रवण मशीनों की बिक्री, फिटिंग, प्रोग्रामिंग और सर्विसिंग , टिनिटस मैनेजमेंट और ईयर प्रोटेक्शन गाइडेंस ,मरीजों और परिवारों के लिए काउंसलिंग सुविधा उपलब्ध रहेगी। संस्थान के प्रतिनिधियों ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल मशीन उपलब्ध कराना नहीं, बल्कि मरीजों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना है। इसके लिए हर केस की विस्तृत जांच, फॉलो-अप और व्यक्तिगत ट्रीटमेंट प्लान तैयार किया जाएगा। साथ ही, आने वाले समय में जागरूकता कैंप, स्कूली स्वास्थ्य कार्यक्रम और फ्री स्क्रीनिंग ड्राइव भी आयोजित किए जाएंगे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.