Jamshedpur (Nagendra) ग्रेजुएट कॉलेज के प्लेसमेंट सेल एवं श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार उन्मुखिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्या श्रीमती प्रतिमा सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। वहीं मौके पर छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपके उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए रोजगार उन्मुखिकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, रोजगार प्राप्त करने के लिए कौशल विकास क्षमता की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग से आए मनोज कुमार ने मुख्यमंत्री सारथी योजना के विविध पक्षों पर बात रखी। कार्यक्रम में छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए। विकास विभाग से बबलू कुमार ,रौनक जी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन एवं स्वागत प्लेसमेंट सेल कोर्डिनेटर डॉक्टर अर्चना सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन को -कोर्डिनेटर डॉ नुपूर ने किया। इस कार्यक्रम में बहुत बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित होकर लाभांवित हुई।

No comments:
Post a Comment