Jamshedpur (Nagendra) पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत संविधान बचाओ दिवस का आयोजन जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह की नेतृत्व में साकची पुराना कोर्ट के समीप बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर मुख्य अतिथि बलजीत सिंह बेदी ने पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने हाथ में तख्ती लेकर संविधान बचाओ-देश बचाओ, संविधान की रक्षा कौन करेगा-हम करेंगे - हम करेंगे, संविधान का अपमान-नही सहेगा हिंदुस्तान, लाठी गोली खाऐंगे-संविधान को बचाऐंगे, बाबा भीमराव अंबेडकर-जिंदाबाद - जिंदाबाद का नारा बुलंद कर आम जनता को जागरूक किया।
मुख्य अतिथि बलजीत सिंह बेदी एवं जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह ने कहा कि भारत के संविधान का निर्माण हमारे स्वतंत्रता सेनानी एवं महापुरुषों ने किया है। संविधान में सभी विषयों को समाहित कर समानता का अधिकार, सभी के लिए न्याय, स्वतंत्रता का अधिकार, आम नागरिक के अधिकार का रक्षार्थ सुनिश्चित की गई है। हम सभी को मिलकर हरहाल में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान के रक्षा का प्रण लें। कार्यक्रम में सम्मानित नेता कार्यकर्ता गण मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment