- ‘कसुम्बो’ की धमाकेदार जीत, सितारों की परफॉर्मेंस ने बांधा समां
Mumbai (Anil Bedag) होटल सहारा स्टार में आयोजित 22वें ट्रांसमीडिया गुजराती स्क्रीन एंड स्टेज अवॉर्ड्स–2024 इस बार कई मायनों में खास रहा। पहली बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस प्रतिष्ठित समारोह में शिरकत की, जिससे आयोजन की गरिमा और बढ़ गई। दुनिया का सबसे पुराना और बड़ा गुजराती मनोरंजन मंच इस साल “मुंबई समाचार” की प्रस्तुति के साथ और भी भव्य दिखाई दिया। समारोह में फिल्म, टीवी और थिएटर जगत के 55 कलाकारों व तकनीशियनों को सम्मान मिला। परंपरा अनुसार 11 विशिष्ट हस्तियों को विशेष अवॉर्ड दिए गए—स्नेहा देसाई को गोविंदभाई पटेल महारथी अवॉर्ड, संजय और पार्थ ओझा को महेश–नरेश अवॉर्ड, जबकि भूमि त्रिवेदी को हेमू गढवी अवॉर्ड से नवाजा गया। अपरा मेहता और उत्कर्ष मजूमदार को लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान मिला।
थिएटर श्रेणी में “संबंधो स्पर्श विणा ना” मुंबई का सर्वश्रेष्ठ नाटक चुना गया, वहीं “पावरफुल पटिदार” ने सर्वश्रेष्ठ गुजराती नाटक का अवॉर्ड जीता। सी.वी. शाह, रमेशभाई वोरा और संजय ठक्कर को समाज सेवा सम्मान प्रदान किए गए।स्टार पावर की बात करें तो विक्रम ठाकोर की दुर्लभ उपस्थिति और उनका लाइव परफॉर्मेंस शो का हाइलाइट रहा। भूमि त्रिवेदी, हितु व मोना कनोडिया, रीवा रच्च और दीपिका पाटिल ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अर्चना हारिया का फैशन शो और प्रवीण नागर की कोरियोग्राफी ने आयोजन में ग्लैमर का तड़का लगाया।
मुंबई समाचार के यूट्यूब चैनल पर समारोह का लाइव प्रसारण लाखों दर्शकों तक पहुंचा। इवेंट मैनेजमेंट हाई-टेक इवेंट्स और मुँजल थीम्स एंड ओकेशंस ने संभाला। पुरस्कारों की बात करें तो फिल्म “कसुम्बो” ने सबसे ज्यादा 9 अवॉर्ड जीतकर धमाकेदार प्रदर्शन किया। फिल्म “नासूर” के लिए हितु कनोडिया बेहतरीन अभिनेता और नीलम पंचाल सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुनी गईं। समारोह ने एक बार फिर साबित किया कि गुजराती मनोरंजन जगत हर साल न सिर्फ आगे बढ़ रहा है, बल्कि नई ऊंचाइयों को छू रहा है।


No comments:
Post a Comment