- 'फुर्र' बना सुपरहिट पार्टी एंथम
Mumbai (Anil Bedag) लोकप्रिय सिंगर-रैपर हनी सिंह और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आई है, और उनकी ताज़ा प्रस्तुति ‘फुर्र’ ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। ये गाना रिलीज़ होते ही वायरल हो गया और अब तक 25 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। ऊर्जा से भरपूर बीट्स और कपिल-हनी की मस्त मोहक केमिस्ट्री ने इसे साल का नया पार्टी पसंदीदा बना दिया है।
फुर्र की सफलता ने न केवल दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया है, बल्कि 'किस किसको प्यार करूँ 2' के लिए उत्साह को भी नई ऊँचाई दी है। फ़िल्म में कपिल के साथ मंजोत सिंह, आयशा ख़ान, त्रिधा चौधरी और पारुल गुलाटी भी नज़र आएंगी। फिल्म 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, और 'फुर्र' की बदौलत इसकी चर्चा और भी तेज़ हो गई है।
No comments:
Post a Comment