- उपायुक्त की आदेश का बालू कारोबारी उड़ा रहा धज्जियां
Upgrade Jharkhand News. नीमडीह थाना क्षेत्र में स्थित शांखा नदी के सिंदूरपुर घाट एवं उसके आसपास अवैध बालू खनन एवं परिवहन रात के अंधेरे में किया जा रहा है। इधर 18 नवम्बर की रात ईचागढ़ थाना क्षेत्र के डुमटांड में अवैध बालू खनन एवं परिवहन को रोकने हेतु झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष के साथ सैकड़ों ग्रामीण उतरे थे, जिनके साथ हाइवा द्वारा अवैध बालू परिवहन करने वाले लोगों के साथ खुनी संघर्ष भी हुआ। इस घटना में ईचागढ़ पुलिस की गतिविधि भी संदेह के घेरे में है। इस घटना के बाद जिला के उपायुक्त ने प्रसाशनिक पदाधिकारियों की बैठक में सख्त निर्देश जारी किया है कि अवैध बालू खनन एवं परिवहन जिला क्षेत्र में नहीं होना चाहिए। इसके बावजूद नीमडीह थाना क्षेत्र के शांखा नदी पर सिंदूरपुर, मुरू, तिलाईटांड एवं उसके आसपास बालू का अवैध खनन-परिवहन किसके इशारे पर हो रहा है जो उच्चस्तरीय जांच का विषय है।
21 नवम्बर को जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त ने अवैध खनन एवं परिवहन पर कड़ी कार्रवाई का दिए थे निर्देश-सरायकेला खरसावां जिले में अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक 21 नवम्बर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने की। बैठक में उपायुक्त ने जिले में अवैध खनन, उत्खनन, भंडारण एवं परिवहन की किसी भी गतिविधि को रोकने के लिए सभी विभागों के बीच समन्वय और सतत कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशील खनन क्षेत्रों में नियमित औचक निरीक्षण अभियान चलाने, मिलन चौक और तिरुलडीह सहित प्रमुख चेकपोस्ट पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की निरंतर तैनाती सुनिश्चित करने एवं छापेमारी एवं निगरानी तेज करने का आदेश दिया था। उपायुक्त ने यह भी कहा कि खनिज परिवहन में संलग्न वाहनों में सामग्री को पूरी तरह ढका और सुरक्षित रखना अनिवार्य होगा, ताकि पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा और सार्वजनिक मार्गों पर स्वच्छता बनी रहे।
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने अवैध खनन से संबंधित किसी भी सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी संयुक्त कार्रवाई दल गठित करने तथा पर्याप्त पुलिस बल के साथ गोपनीय छापामारी करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर उपायुक्त, जिला खनन पदाधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। यह बैठक अवैध खनन और परिवहन पर जिले में सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की दिशा में सख्त कदम बताया जा रहा था। लेकिन नीमडीह थाना क्षेत्र के शांखा नदी के अवैध बालू कारोबारियों द्वारा उपायुक्त की आदेश का अवहेलना कर रात की अंधेरा होने के बाद से भोर के चार बजे तक अवैध बालू खनन व परिवहन किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment