Jamshedpur (Nagendra) झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सदर अस्पताल परिसर में 100 बेड वाले प्री फैबरीकेटेड अस्पताल का उद्घाटन किया। अस्पताल 3 वर्षों से निर्माणाधीन था। इस अस्पताल में सामान्य मरीज को रखा जाएगा, जबकि गंभीर मरीजों को पुराने भवन में रखा जाएगा। इस दौरान पोटका विधायक संजीव सरदार , सिविल सर्जन और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इससे पहले जब जमशेदपुर झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी सदर अस्पताल पहुंचे, तो यहाँ ओपीडी में बैठकर मरीजों को भी देखा और डाक्टरों से भी मिलें।
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा,मैं खुद OPD लेने के लिए आया हूं और मरीजों की जांच की. मरीज काफी संतुष्ट दिखे। बहुत सारी समस्याएं सुनीं। सदर हॉस्पिटल की बहुत अच्छी व्यवस्था है। आप लोग सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं. हर हॉस्पिटल को हाईटेक बनाएंगे।
.

No comments:
Post a Comment