Upgrade Jharkhand News.साकची स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल में इंटरैक्ट क्लब और रोटरी क्लब के संयुक्त प्रयास से "एनीमिया जांच शिविर कार्यक्रम"का 3 दिसम्बर को आयोजन किया गया। इस जांच शिविर का उद्देश्य स्कूली छात्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना और एनीमिया के लक्षणों को समझना था। इस जांच शिविर में 500 छात्रों ने अपना हीमोग्लोबिन जांच कराया।
इस जांच शिविर कार्यक्रम में डॉ गुरुशरण सिंह ने छात्रों को बताया कि सम्पूर्ण आहार रोजाना लेकर एनीमिया से बचाव किया जा सकता है। हेल्थी लाइफस्टाइल को अपने जीवन में अपनाना होगा। छात्रों को एनीमिया से बचाव के लिये आयरन युक्त आहार लेना चाहिए और रेगुलर हेल्थ चेक कराना चाहिए। स्कूल का यह जांच शिविर काफी ज्ञानवर्धक और सराहनीय रहा।


No comments:
Post a Comment