Upgrade Jharkhand News, झारखंड के श्रमिक संगठनों में एक बड़ा बदलाव सामने आया है। झारखंड मज़दूर यूनियन के जिला सचिव रवि सिंह सरदार ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है, जिसकी आधिकारिक पुष्टि स्वयं उनके द्वारा जारी किए गए पत्र से हुई है। संगठन को सौंपे गए पत्र में उन्होंने स्पष्ट लिखा है —“व्यक्तिगत कारणों एवं परिस्थितियोंवश मैं अपने पद पर आगे कार्य जारी रखने में असमर्थ हूँ। अतः आज की तिथि से मैं जिला सचिव के पद से अपना इस्तीफ़ा दे रहा हूँ।”
इस्तीफ़ा भले व्यक्तिगत कारणों से दिया गया हो, लेकिन संगठन के अंदर इसे एक महत्वपूर्ण और रणनीतिक मोड़ के रूप में देखा जा रहा है। रवि सिंह सरदार ने अपने पत्र में यूनियन द्वारा दिए गए सम्मान एवं विश्वास के लिए नेतृत्व को धन्यवाद दिया है और कहा है कि आगे भी वे संगठन की विचारधारा एवं मज़दूरों के हक़ की लड़ाई के प्रति पूर्ण सम्मान रखते रहेंगे एवं जरूरत पड़ने पर सहयोग देने के लिए तत्पर रहेंगे।
इस्तीफ़े के बाद संगठन में हलचल-उनके इस्तीफ़े के साथ ही यूनियन में नए जिला सचिव की नियुक्ति को लेकर चर्चाएँ तेज हो गई हैं। श्रमिक व राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह परिवर्तन यूनियन की भविष्य की नीतियों, अभियान की दिशा और ज़मीनी गतिविधियों पर गहरा प्रभाव डाल सकता है। सूत्रों के अनुसार, यूनियन की एक महत्वपूर्ण बैठक जल्द बुलाए जाने की संभावना है, जिसमें नए जिला सचिव के चयन पर निर्णय लिया जा सकता है।

No comments:
Post a Comment