Jamshedpur (Nagendra) झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा मानगो में वीरशहीद शहीद खुदीराम बोस की जन्म जयंती 136 वीं जयंती पर माला पहना के श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर जेएमएम नेता विनोद डे , उज्ज्वल दास, दानिश राज ,अहमद अंसारी ,वाजिद अली, उत्तम गोवा ,अशोक दत्ता ,रहीम खान, देवाशीष सरकार ,शाहिद अंसारी ,बाबूलाल चक्रवर्ती ,सुभाष राय ,परितोष महतो आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


No comments:
Post a Comment