Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai आर्यन खान बने IMDb 2025 की टॉप 10 डायरेक्टर्स लिस्ट में शामिल होने वाले सबसे युवा फिल्ममेकर! Aryan Khan becomes the youngest filmmaker to be included in IMDb's Top 10 Directors 2025 list!

 


Mumbai (Chirag) आर्यन खान ने इस साल फिल्म इंडस्ट्री में अपना मच अवेटेड डेब्यू किया। बाकी स्टार किड्स से अलग आर्यन ने एक एक्टर बनने के बजाय, अलग रास्ता चुना और कैमरे के पीछे जाकर अपनी फिल्ममेकिंग की सोच और जुनून दिखाया। काफी इंतज़ार के बाद उनकी डेब्यू वेब सीरीज द बैंड्स ऑफ बॉलीवुड सितंबर में रिलीज़ हुई। इस सीरीज़ ने आर्यन की तीखी कहानी कहने की स्टाइल, दमदार किरदार और ड्रामा व ह्यूमर के बेहतरीन मेल को शानदार तरीके से दिखाया। उनकी मेहनत, क्रिएटिविटी और डेडिकेशन का अब पूरा फल मिल गया है। आर्यन खान ने एक शानदार उपलब्धि हासिल की है, दरअसल द बैंड्स ऑफ बॉलीवुड के लिए वे IMDb की टॉप 10 डायरेक्टर्स ऑफ 2025 लिस्ट में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के डायरेक्टर और इकलौते वेब-सीरीज़ डायरेक्टर बन गए हैं। अपने पहले ही प्रोजेक्ट में ऐसी उपलब्धि पाना वाकई कमाल है और यह साफ दिखाता है कि यह उभरता हुआ फिल्ममेकर आगे कितनी बड़ी उड़ान भरने वाला है।



द बैंड्स ऑफ बॉलीवुड ने रिलीज़ होते ही कई बड़े मुकाम हासिल किए। सीरीज़ ने नेटफ्लिक्स इंडिया पर लगातार हफ़्तों तक नंबर 1 पर ट्रेंड किया, और इसकी सफलता सिर्फ़ देश तक ही नहीं रही। यह दुनियाभर में भी खूब चली, कई देशों में नंबर 1 पर पहुंची और नेटफ्लिक्स की ग्लोबल नॉन-इंग्लिश टॉप 10 लिस्ट में भी शामिल हुई। इसके साथ ही, सीरीज़ का मोशन पोस्टर न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर भी दिखा, जो आर्यन और पूरी टीम के लिए गर्व का पल था। आर्यन खान की ये पहली सीरीज़ सिर्फ़ चर्चाओं में ही नहीं रही, बल्कि ज़बरदस्त असर छोड़ गई, और ये साबित कर दिया कि वह एक ऐसे युवा डायरेक्टर हैं जिनमें ग्लोबल लेवल पर भी आगे बढ़ने की पूरी क्षमता है।द बैंड्स ऑफ बॉलीवुड को आर्यन खान ने लिखा और डायरेक्ट किया है, और इसे गौरी खान ने रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया है। इस सीरीज़ में लक्ष्य लालवानी, बॉबी देओल, मोना सिंह, राघव जुयाल, आन्या सिंह, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी, सहेर बंबा, गौतमी कपूर, रजत बेदी और कई अन्य कलाकारों की शानदार टीम नज़र आती है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.