Guwa (Sandeep Gupta) गुवा सेल के 18 सीएसआर गांव—गुवासाई, नुईया, ठाकुरा, लिपुंगा, जोजोगुटू, राजाबेड़ा, जामकुंडिया, दुईया, काशिया पेचा, तितलीघाट, रोवाम, छोटानागरा एवं छोटा जामकुंडिया—के मानकी एवं मुंडाओं के साथ सोमवार शाम गुवा सेल क्लब में बैठक आयोजित की गई। बैठक में गांवों की विभिन्न समस्याओं और विकास योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के दौरान रोजगार सृजन, पेयजल की व्यवस्था, बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूलों में शिक्षकों की उपलब्धता, प्रत्येक गांव में चबूतरा निर्माण, बच्चों के लिए पठन-पाठन सामग्री की व्यवस्था तथा गांवों में तालाब निर्माण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए गए। सभी गांवों से आए मानकी एवं मुंडाओं ने एक-एक कर अपने-अपने गांव की समस्याओं को सेल प्रबंधन के समक्ष रखा और गांवों के समग्र विकास को लेकर अपने सुझाव दिए।
बैठक में उपस्थित गुवा सेल के मुख्य महाप्रबंधक चंद्रभूषण कुमार ने कहा कि गांवों की जो भी समस्याएं सामने आई हैं, उनके समाधान के लिए सेल प्रबंधन की ओर से हरसंभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पेयजल समस्या के समाधान के तहत पिछले वर्ष पांच गांवों में सोलर जलमीनार लगाए गए थे और इस वर्ष भी पांच अन्य गांवों में सोलर जलमीनार लगाने की योजना तैयार की जा रही है। इस अवसर पर सभी मानकी एवं मुंडाओं ने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया कि गांवों के विकास को लेकर उपायुक्त के साथ बैठक कर डीएमएफटी फंड के माध्यम से विकास योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम के अंत में सभी मुंडाओं को सामूहिक भोजन भी कराया गया। बैठक में सेल प्रबंधन की ओर से मुख्य महाप्रबंधक चंद्रभूषण कुमार, मानव संसाधन महाप्रबंधक पी.के. सिंह, वित्त महाप्रबंधक अनुपम के.आर. सिंह, सीएसआर उप महाप्रबंधक अनिल कुमार तथा पीरामल (मोबाइल मेडिकल यूनिट) के परियोजना प्रभारी पंकज कुमार आनंद सहित 18 गांवों के मानकी एवं मुंडा उपस्थित थे।


No comments:
Post a Comment