Guwa (Sandeep Gupta) 05 जनवरी 2026 को राजीव रंजन (कमांडेंट), 26 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के दिशा-निर्देशानुसार भगवान साहू (सहायक कमांडेंट), समवाय अधिकारी जी/26वीं बटालियन के नेतृत्व में ग्राम नुरदा एवं तोयबो में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भीम भगत (सहायक उपनिरीक्षक, सिविल पुलिस) एवं कोन्ता डोडराई (मुंडा, नुरदा) की उपस्थिति रही। इस अवसर पर स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों के बीच पाठ्य सामग्री—पेन, पेंसिल, रबर, नोटबुक, स्ट्रीमेंट बॉक्स, स्कूल बैग—के साथ-साथ कंबल, छाता, सोलर लाइट, पतीला, टीन शीट तथा कृषि बीज—मक्का, करेला, उड़द, बीन्स फली, टमाटर—का वितरण किया गया।
साथ ही खेल सामग्री जैसे क्रिकेट बैट व बॉल, वॉलीबॉल नेट व बॉल, फुटबॉल व फुटबॉल नेट भी प्रदान किए गए। इन सामग्रियों का वितरण लगभग 90 ग्रामीणों के बीच किया गया। इसके अतिरिक्त ए/26 वाहिनी द्वारा ग्राम दुबेंदरी में भी पेन, पेंसिल, रबर, नोटबुक, स्ट्रीमेंट बॉक्स, स्कूल बैग, कंबल, छाता, सोलर लाइट, पतीला, टीन शीट तथा मक्का व करेला के बीज का वितरण किया गया। कार्यक्रम के समापन पर ग्रामीणों को दोपहर का भोजन भी कराया गया। यह कार्यक्रम सीआरपीएफ द्वारा स्थानीय समुदाय के कल्याण एवं विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
No comments:
Post a Comment