Guwa (Sandeep Gupta) नोवामुंडी बड़ाजामदा मुख्य सड़क में एक बड़ा सड़क हादसा उस समय टल गया जब प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) पप्पु रजक की सरकारी गाड़ी एक तेज रफ्तार बाइक चालक को बचाने के प्रयास में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीडीओ पप्पु रजक अपने सरकारी वाहन से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान नोवामुंडी मुख्य मार्ग पर सामने से अचानक तेज गति से आ रही एक मोटरसाइकिल वाहन के सामने आ गई।
बाइक चालक को टक्कर से बचाने के लिए सरकारी वाहन के चालक ने तुरंत ब्रेक लगाकर गाड़ी मोड़ दी, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बीडीओ पप्पु रजक और वाहन चालक दोनों को हल्की चोटें आई हैं। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई और एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना से कुछ समय के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।




































No comments:
Post a Comment